भूमिहीनों को मिलेगी नौतोड़ भूमि

By: Jul 25th, 2017 12:04 am

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह बोले, सरकार ने सुलझा लिया है किन्नौर का अहम मसला

newsभावानगर— भूमिहीनों को नौतोड़ भूमि दी जाएगी। प्रदेश सरकार ने किन्नौर जिला के नौतोड़ के मसले को सुलझा लिया है। यह बात मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कही ।  वह सोमवार को टापरी में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।   सीएम ने  सोमवार को ब्रुआ, शोंग, कड़छम, सापनी एवं किल्वा के लोगों की  समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री   का भव्य स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ प्रधान सलाहकार टीजी नेगी,विस उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी,उपायुक्त किन्नौर डा. नरेश कुमार लट्ठ, एसपी  गुरुदेव शर्मा, कांग्रेस पार्टी के कई पदाधिकारी,विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं विभिन्न पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने टापरी पहुंचकर  जानी संपर्क मार्ग का लोकार्पण कर एक जनसभा को संबोधित किया। प्रगामांग क्षेत्र चगांव, ऊरणी,मीरू, यूला के ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमत्री का किन्नौरवासियों से 1500 साल पुराना रिश्ता है, इसलिए उन्हें किन्नौर से विशेष लगाव है।  उन्होंने कहा कि किन्नौर जिला की नोतौड़ के मसले को सरकार द्वारा सुलझा दिया गया है। अब जिला में जिनके पास भूमि नहीं है और जिनके पास कम भूमि है, उन्हें नौतोड़ के अंतर्गत तय सीमा में भूमि प्रदान की जाएगी। उन्होंने प्रशासन एवं संबंधित विभागों को नौतोड़ के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर तय सीमा में पूर्ण करने के आदेश जारी किए। उन्होंने प्रगामांग  के दो महिला मंडलो सहित कटगांव महिला मंडल को 20—20 हजार  रुपए देने की घोषणा की है।   मुख्यमंत्री ने छितकुल में हाई स्कूल को अपग्रेड कर सीनियर सेकेंडरी स्कूल करने के साथ पांगी एवं बारंग में पटवार सर्किल की भी घोषणा की।  इसके अतिरिक्त उन्होंने सापनी संपर्क सड़क की टायरिंग  के लिए आठ करोड़ की घोषणा की।  मुख्यमंत्री ने भावाखड़ पर यांगपा—2 पुल का शिलान्यास करने के साथ काफनू पंचायत परिसर का शिलान्यास करने के बाद काफनू में जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद उन्होंने कटगांव में शांगो संपर्क मार्ग एवं पानवी संपर्क मार्ग का लोकार्पण किया। जिला के भावानगर में उन्होंने नव निर्मित मिनी सचिवालय भवन का लोकार्पण कर जातरू मेले का शुभारंग किया। इस दौरान लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App