सीबीआई की टीम पहुंची कोटखाई

By: Jul 25th, 2017 12:02 am

घटनास्थल का किया दौरा, आरोपी राजू की गाड़ी की भी जांच

 शिमला— कोटखाई छात्रा गैंगरेप व हत्या के मामले की जांच को लेकर सीबीआई की एक टीम सोमवार को कोटखाई पहुंच गई। सीबीआई की इस टीम ने सोमवार को उस स्थल का दौरा किया है, जहां पर छात्रा का शव बरामद किया गया था। सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने वहां स्थानीय लोगों से घटना स्थल के बारे में जानकारी ली है। वहीं, सीबीआई की एक टीम ने शिमला में पुलिस के अफसरों के साथ भी अब तक की जांच रिपोर्ट को लेकर चर्चा की है। सीबीआई ने कोटखाई हत्याकांड में जांच तेज कर दी है। सीबीआई की एक टीम कोटखाई पहुंच गई है। जानकारों के अनुसार यह टीम सोमवार सुबह कोटखाई पहुंची और वहां करीब दस बजे उस जगह पर पहुंची, जहां छात्रा का शव बरामद किया गया था। इस दौरान टीम ने स्थानीय लोगों से भी घटना के बारे में जानकारी ली। बताया जा रहा है कि सीबीआई ने उस स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया है, जहां छात्रा का शव बरामद किया गया था। बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम ने आरोपी ड्राइवर राजू की गाड़ी को भी जांचा है। यह गाड़ी घटनास्थल से कुछ दूरी पर खड़ी की गई थी। सीबीआई की यह टीम कोटखाई में डटी है और माना जा रहा है कि मंगलवार को वह इस मामले में इलाके में लोगों से पूछताछ कर सकती है। वहीं, सीबीआई की एक टीम ने सोमवार को शिमला में पुलिस के अधिकारियों के साथ अब तक की जांच के बारे में चर्चा की। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस बारे में अब तक जांच रिपोर्ट को सीबीआई के सामने रखा। वहीं सीबीआई अब इस मामले में पहले से पकड़े गए आरोपियों को रिमांड पर लेने पर विचार कर रही है। बताया जा रहा है कि इस बारे में सीबीआई ने कानूनी राय भी ली है। पकड़े गए आरोपी 27 जुलाई तक पुलिस हिरासत में हैं। सीबीआई इन आरोपियों का रिमांड लेकर इस जांच को आगे बढ़ाने जा रही है। हालांकि इसमें असली आरोपियों को बचाने के आरोप पुलिस पर लग चुके हैं, ऐसे में इनसे पूछताछ कर और सभी सबूतों को एकत्र करने के बाद जांच एजेंसी इस पर कोई खुलासा करेगी।

विदेश तो नहीं भाग गया संदिग्ध

कोटखाई हत्याकांड में एक संदिग्ध व्यक्ति के विदेश जाने की चर्चा है।  हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन चर्चा है कि यह संदिग्ध विदेश चला गया है। ऐसे में यदि सीबीआईर् की जांच में उक्त व्यक्ति संलिप्त पाया जाता है तो उसको पकड़ना एजेंसी के लिए मुश्किल होगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App