सीमा यूथ कॉमनवैल्थ में कमाल करने को तैयार

By: Jul 15th, 2017 12:05 am

newsधर्मशाला— पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की बेटी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत चुकी सीमा अब कनाडा बहामास में युथ कॉमनवैल्थ में अपनी कड़ी मेहनत और सच्ची लग्न का इम्तिहान देने एक बार फिर विदेशी धरती पर जाएगी। एशियन यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत को कांस्य पदक दिलाने वाली सीमा इन दिनों सोनीपत में आयोजित राष्ट्रीय एथलेटिक्स कैंप में कड़ी मेहनत कर अपने आप को तराश रही है। कनाड़ा के बहामास में 18 जुलाई को तीन हजार मीटर लंबी दौड़ में भाग लेने सीमा कनाड़ा के लिए रवाना होगी। इस प्रतियोगिता में सीमा हिमाचल की ओर से पहली धाविका भाग लेने पहुंचेगी।  प्रतियोगिता में 18 से 23 जुलाई तक विश्व भर के 70 देशों के 1300 खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे। बैंकाक में एशियन यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत को कांस्य पदक दिलाने वाली हिमाचली बेटी अब यूथ कामनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेगी। आठवें कॉमनवैल्थ यूथ गेम्स का उद्घाटन समारोह 19 जुलाई को किया जाएगा।  उक्त प्रतियोगिता में हिमाचली उड़नपरी सीमा भी तीन हजार मीटर लंबी दौड़ में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। इसके लिए सीमा नेशनल अकादमी सोनीपत में लगातार अभ्यास कर रही हैं। इतना ही नहीं इस प्रतियोगिता के लिए सीमा को फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोच विशेष रूप से प्रेक्टिस करवा रहे हैं। ‘दिव्य हिमाचल’ से खास बातचीत करते हुए चंबा की सीमा ने कहा है कि वह कॉमनवैल्थ गेम्स में भाग लेने को लेकर काफी उत्साहित हैं।  उधर, भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र धर्मशाला और सीमा के कोच केएस पटियाल ने बताया कि युथ कॉमनवैल्थ गेम्स में सीमा भाग लेने के लिए 18 जुलाई को रवाना होंगी। एथलेटिक्स, एक्वाटिक्स (स्विमिंग), बीच सॉकर, मुक्केबाजी, साइकिलंग (रोड), जूडो, रग्बी सेवंस, टेनिस और बीच वालीबाल की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएगी। यह पहली बार होगी जब जूडो, बीच सॉकर और बीच वालीबाल को कॉमनवैल्थ गेम्स में प्रस्तुत किया जाएगा।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App