सुबह चार बजे खुलेंगे बैजनाथ मंदिर के कपाट

By: Jul 24th, 2017 12:05 am

बैजनाथ —  सावन माह के दूसरे सोमवार मेले को लेकर प्रशासन ने पूर्ण तैयारी कर ली है। ऐतिहासिक शिव मंदिर सुबह चार बजे खुलेगा व रात को दस बजे बंद होगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर प्रशासन ने मंदिर परिसर में वाटर प्रूफ टेंट सुविधा उपलब्ध करवा रखी है। वहीं, गर्वगृह को फूलों से सजाया गया है। शिव भक्त सुबह छह बजे तक आरती से पूर्व शिवलिंग पर जल चढ़ा सकते हैं। यही नहीं, खीर गंगा घाट में भी शिव भक्तों के लिए स्नान की उचित व्यवस्था की गई है। दूसरे सोमवार को मंदिर के दो ट्रस्टी एवं प्रशासन के अधिकारी अपनी ड्यूटी देंगे। श्रद्धालु सुगमता से दर्शन कर सके। इसके लिए भी मंदिर प्रशासन द्वारा पुलिस कर्मियों की तैनाती कर रखी है। मंगलवार को जगराव (पंजाब) के अशोक कुमार द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। सावन माह पर भारी बरसात के बावजूद  शिवभक्त हजारों की संख्या में दर्शन करने आते हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App