हमीरपुर में लेडी सिंघम हुड़दंगबाजों में खौफ

By: Jul 19th, 2017 12:05 am

newsहमीरपुर— देहरा से हमीरपुर पहुंची लेडी सिंघम डीएसपी रेणु नशेडि़यों और हुड़दंगबाजों के लिए खौफ बन गई हैं। हमीरपुर में पदभार संभालते ही महिला पुलिस अधिकारी ने कानून एवं व्यवस्था पर शिकंजा कसने के लिए मोर्चा संभाल लिया है। इस कड़ी में उन्होंने नादौन में दबिश देकर असामाजिक तत्त्वों को खदेड़ दिया। इस दौरान उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों को इसके दुष्परिणाम बताए और ड्रंक एंड ड्राइविंग वाले वाहन चालकों के चालान किए। 2010 के एचपीएस अधिकारी रेणु शर्मा को सुजानपुर तथा नादौन के पुलिस थाने सौंपे गए हैं। एक हफ्ते की उनकी कार्यशैली को देखने के बाद लोगों में यह मांग बढ़ने लगी है कि लेडी सिंघम को शहर की पटरी से उतरी टैफिक व्यवस्था को सौंपा जाए। बताते चलें कि रेणु शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत बनगढ़ बटालियन से शुरू की थी। इसके बाद डीएसपी देहरा में तीन साल तक सेवाएं देने के बाद उन्हें अब हमीरपुर तैनात किया गया है। ज्वालामुखी में रिटायर्ड एक्सईएन की मर्डर मिस्ट्री को रेणु शर्मा ने अपनी सूझबूझ से सुलझाया था। शुरुआती दौर में इस जांच से हांफने के बाद पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर की जांच का जिम्मा रेणु शर्मा को सौंपा। एक्सईएन की घर में घुसकर हत्या करने के तीनों आरोपियों को रेणु शर्मा ने सलाखों के पीछे पहुंचाया। इसके बाद सात किलोग्राम चरस तस्करी को रेणु शर्मा की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा। नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान में रेणु शर्मा ने दस हजार कैप्सूल की भारी-भरकम खेप बरामद कर नशे के कारोबारियों को देहरा से खदेड़कर हिमाचल से बाहर भेज दिया। इसके बाद चर्चा में आई महिला अधिकारी ने सड़क छाप मजनुआें, हुड़दंगियों और दुकान-ढाबों पर शराब पीने वालों की खिंचाई शुरू कर दी। अपनी शानदार सेवाओं के दम पर लेडी सिंघम को हिमाचल सरकार ने हमीरपुर में भेजा है। लिहाजा अब नशे के कारोबारियों का खौफ हमीरपुर पहुंच गया है और लेडी सिंघम ने मोर्चा संभालकर असामाजिक तत्त्वों को सबक सिखाना शुरू कर दिया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App