हमीरपुर में स्कूलों का खेल कैलेंडर जारी

By: Jul 11th, 2017 12:05 am

हमीरपुर — उच्च शिक्षा विभाग हमीरपुर ने स्कूलों का खेल कैलेंडर जारी कर दिया है। जिला भर के स्कूलों की जिला व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की तिथियां व स्थान निर्धारित कर दिए हैं। इसके चलते हाई स्कूल वर्ग लड़कों की जोनल लेवल की खेलें हमीरपुर, भोरंज व नादौन जोन की राजकीय उच्च पाठशाला बडैहर में नौ से 11 अगस्त तक आयोजित की जाएंगी। इसी वर्ग में बिझड़ी, सुजानपुर व टौणीदेवी जोन की खेलें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैली जजरी में नौ से 11 अगस्त तक होंगी। सीनियर सेकेंडरी स्कूल वर्ग लड़कों की जोनल लेवल की भोरंज जोन की खेलें भरेड़ी में, नादौन जोन की खेलें अपर हड़ेटा में, बिझड़ी जोन की खेलें ब्याड़ में, टौणीदेवी जोन की खेलें चंबोह में और हमीरपुर व सुजानपुर जोन की खेलें अमरोह में 14 से 16 अगस्त तक  आयोजित की जाएगी। इसके अलावा ब्लॉक लेवल के कोचिंग कैंपों का आयोजन प्रतियोगिताओं वाली जगहों पर ही विभिन्न ब्लॉकों के खिलाडि़यों के लिए 22 से 25 अगस्त तक किया जाएगा। सीनियर सेकेंडरी व हाई स्कूल लेवल की लड़कों की जिला स्तरीय खेलें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिझड़ी में 26 से 28 अगस्त तक आयोजित की जाएंगी। लड़कों के लिए स्टेट के लिए कोचिंग कैंपों का आयोजन 31 अगस्त से चार सितंबर तक डिडवीं टिक्कर व भोटा में किया जाएगा। लड़कों की राज्य स्तरीय खेलें (माइनर गेम्स) बिलासपुर में पांच से नौ सिंतबर तक आयोजित की जाएंगी। हाई स्कूल वर्ग में लड़कियों की जोनल लेवल की खेलें भोरंज और हमीरपुर जोन के लिए मुंडखर, बिझड़ी व सुजानपुर जोन की खेलें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठेड़ा में और नादौन व टौणीदेवी जोन की खेलें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बधाणी में 19 से 21 अगस्त तक आयोजित की जाएंगी। लड़कियों के कोचिंग कैंप 22 अगस्त को प्रतियोगिताओं वाले स्थानों पर ही आयोजित किए जाएंगे। लड़कियों की जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं (माइनर गेम्स) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोरंज में 30 से पहली सितंबर तक आयोजित की जाएंगी। लड़कियों की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं (माइनर) लदरौर में सात सितंबर से 11 सितंबर तक आयोजित की जाएंगी। लड़कियों का स्टेट टूर्नामेंट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरस्वती नगर शिमला में 13 से 16 सितंबर तक होगा। स्टेट गर्ल्स माइनर के लिए कोचिंग कैंपों का आयोजन सुजानपुर में 28 से तीन अक्तूबर तक आयोजित किया जाएगा। स्टेट गर्ल्स (मेजर) के लिए कोचिंग कैंपों का आयोजन सुजानपुर में चार से छह अक्तूबर तक किया जाएगा। वहीं, जिला स्तरीय लड़कों एवं लड़कियों की एथलेटिक्स मीट सीनियर सेकेंडरी एवं हाई स्कूल के बच्चों के लिए बाल स्कूल हमीरपुर में 27 से 29 सितंबर को आयोजित की जाएगी। स्टेट एथलेटिक्स कोचिंग कैंप बाल स्कूल हमीरपुर में सात से 11 अक्तूबर तक आयोजित किए जाएंगे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिला के लड़कों के लिए सुजानपुर में आयोजित की जाएंगी। लड़कों के हॉकी के लिए कोचिंग कैंप राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला  सुजानपुर में 18 से 22 सितंबर तक, स्टेट ब्वॉयज टूर्नामेंट (मेजर गेम्स) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल ऊना में 23 से 26 सितंबर तक आयोजित किए जाएंगे। जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिताएं पुरुष एवं महिलाओं के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणीदेवी में नौ से 11 अक्तूबर तक आयोजित की जाएंगी। वहीं, स्टेट लेवल के सांस्कृतिक कार्यक्रम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बजौरा कुल्लू में 24 से 28 अक्तूबर तक आयोजित किए जाएंगे। उच्च शिक्षा उपनिदेशक हमीरपुर सोमदत्त सांख्यान का कहना है कि जिला में होने वाली एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का कैलेंडर जारी कर दिया गया है। इसमें जिला व स्टेट लेवल पर अपना जौहर दिखाने वाले खिलाड़ी कैलेंडर के अनुसार दी गई तिथियों व स्थान पर पहुंचकर अपना दमखम दिखा सकते हैं।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App