हिमाचल की बेटियों ने भारत को दिलाया मेडल

By: Jul 17th, 2017 12:05 am

newsबिलासपुर  – भारतीय महिला टीम हैंडबाल ने फ्रांस के पेरिस में आयोजित हुई वर्ल्ड गेम्ज में रजत पदक जीत हासिल कर पूरे विश्व में इतिहास रचा है। यह गेम्ज सात से 12 जुलाई तक आयोजित की गई थी, जिसमें 16 सदस्यीय इस महिला टीम में दो महिला खिलाड़ी बिलासपुर मोरसिंधी हैंडबाल नर्सरी से संबंधित है।  पेरिस वर्ल्ड गेम्ज में महिला टीम ने अपना फाइनल मुकाबला पेरिस क्लब फ्रांस से 21-20 से एक शानदार मैच खेल कर रजत पदक हासिल किया, वहीं पुरुष वर्ग में भी बिलासपुर मोरसिंघी नर्सरी के अखिल और कुणाल ने भारतीय टीम में प्रतिनिधित्तव किया। पुरुष टीम ने अपना क्वाटर फाइनल मैच 22-21 से फ्रांस से हारा। इसके साथ ही भारतीय महिला टीम के पेरिस वर्ल्ड गेम्ज में रजत पदक जीतने पर पूरे प्रदेश में खुशी की लहर है। यही नहीं हिमाचल प्रदेश पहुंचने पर इनका भव्य स्वागत भी किया जाएगा, वहीं मोरसिंधी पंचायत के प्रधान जगदीश ठाकुर ने कहा कि मोरसिंधी हैंडबाल नर्सरी की दो महिला खिलाड़ी शिवानी और ज्योति ने हाल ही में  फ्रांस  के पेरिस में संपन्न हुई वर्ल्ड गेम्ज में अपना शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला टीम को रजत दिलाया है।  उन्होंने बताया कि टीम के साथ कोच के रूप में सचिन चौधरी और  मानव प्रीत सिंह रहे। मोरसिंघी पंचायत प्रधान जगदीश ठाकुर ने महिला हैंडबाल खिलाडि़यों शिवानी, ज्योति, अक्षय, कुणाल  और पुरुष वर्ग के टीम कोच शिवजी संधू, जुगमिंद्र शियोकंद,  महिला टीम के कोच को बधाई दी है।

भारत मैट्रीमोनी पर अपना सही संगी चुनें – निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App