ऊना को मदर केयर चाइल्ड प्रोजेक्ट

By: Aug 20th, 2017 12:05 am

ऊना – इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज शिमला की तर्ज पर अब क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में मदर-केयर चाइल्ड प्रोजेक्ट चलेगा। केंद्र सरकार की ओर से ऊना जिला के लोगों को एक और सौगात दी गई है। क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के लिए केंद्र सरकार की ओर से यह प्रोजेक्ट मंजूर कर दिया गया है। आईजीएमसी के अलावा मंडी में यह प्रोजेक्ट कार्य कर रहा है। आईजीएमसी शिमला, मंडी की तर्ज पर गत वर्ष केंद्र सरकार की ओर से टीएससी, नाहन, नूरपुर के लिए यह प्रोजेक्ट स्वीकृत किया गया था। ऊना अस्पताल के लिए इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई है। अन्य अस्पतालों की तर्ज पर गर्भवती महिलाओं को सुविधा मिलेगी। इस प्रोजेक्ट के तहत गर्भवती महिला को प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा को पहले से अधिक सुविधाएं मिलेंगी। हालांकि गत वर्ष भी क्षेत्रीय अस्पताल ऊना प्रशासन की ओर से इस प्रोजेक्ट के लिए प्रोपोजल भेजा गया था, लेकिन पिछले साल इसे स्वीकृति नहीं मिल पाई थी। वहीं, अब ऊना अस्पताल के लिए इस प्रोजेक्ट को स्वीकृति मिल गई है। केंद्र सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना के तहत क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के इस प्रोजेक्ट को करीब डेढ़ साल बाद स्वीकृति मिली है। केंद्र से स्वीकृति मिलने के बाद प्रदेश सरकार की ओर से इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी गई है। प्रोजेक्ट के तहत करीब बीस करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत हुआ है। वहीं, अस्पताल में सौ अतिरिक्त बिस्तरों का प्रावधान होगा। इसके चलते अस्पताल प्रशासन की ओर से भी आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अस्पताल प्रशासन द्वारा लोक निर्माण विभाग को एस्टीमेट तैयार करने की कवायद शुरू कर दी गई है। क्षेत्रीय अस्पताल के साथ ही यह सेंटर बनाया जाएगा। जमीन तलाशने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आपरेशन थियेटर, लेबर रूम के अलावा अन्य सुविधाएं भी होंगी। सेंटर को आधुनिक सुविधाओं से लैस बनाया जाएगा। बता दें कि क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में कथित तौर पर लापरवाही के चलते गर्भवती महिला की मौत भी हो चुकी है। वहीं, अस्पताल के मेन गेट पर ही एक प्रवासी महिला द्वारा बच्चे को जन्म देने का भी मामला हो चुका है। इसके अलावा अस्पताल में एक अन्य मामले में गर्भवती महिला की बच्चे को जन्म देने के बाद मौत होने का मामला भी हो चुका है। कयास लगाए जा रहे हैं कि चाइल्ड सेंटर बन जाने के बाद इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लग जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App