काम शुरू करना है, उद्योग विभाग देना लोन

By: Aug 24th, 2017 12:01 am

लद्यु उद्योग के लिए 25, सर्विस सेंटर के लिए मिलेंगे 10 लाख

बिलासपुर  —  अब प्रदेश भर के बेरोजगार युवाओं को उद्योग विभाग रोजगार दिलवाएगा। इसके लिए विभाग ने सभी जिलों को नोटिफिकेशन जारी कर दी है। उद्योग विभाग अब युवाओं को अपना कार्य करने के लिए 10 से 25 लाख तक लोन राशि का प्रावधान करवाएगा, ताकि बेरोजगार अपना कार्य आरंभ कर सके। इस योजना का पहला पड़ाव विभाग ने पार कर दिया है, जिसमें विभाग ने बिलासपुर जिला से 80 आवेदन प्राप्त किए थे, परंतु आवेदकों की कंडीशन पूर्ण न होने के चलते विभाग ने 20 आवेदन रिजेक्ट कर दिए थे। इसके चलते अब फिर से बिलासपुर जिला में आवेदनों के लिए विभाग ने अपनी वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दी है। इस दौरान विभाग उस आवेदकों के फार्म की पड़ताल करके उसे आगे बैंक को जारी करेगा। उसके बाद बैंक आवेदकों को उद्योग से संबंधित राशि जारी करेगा।  बता दें कि जिला उद्योग केंद्र द्वारा विभाग बिलासपुर जिला के बेरोजगारों के लिए लद्यु उद्योग के लिए 25 लाख व सर्विस सेंटर खोलने के लिए 10 लाख तक का लोन जारी करेगा। इसके लिए आवेदनकर्ता कम से कम 10वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही विभाग के उच्चाधिकारी खुद उस जगह का निरीक्षण करेंगे, ताकि वे जान सकें कि इस लद्यु उद्योग या सर्विस सेंटर से युवाओं को लाभ भी मिलेगा या नहीं। विभाग आवेदकों के लिए जिला टास्क कोर्स कमेटी का भी गठन करेगा, जिसमें जिला उद्योग केंद्र, खादी बोर्ड व खादी कमीशन द्वारा पात्र आवेदक चयनित होंगे। चयनित आवेदकों को ऋण संबंधी सुविधा प्रदान करने के लिए बैंकों को भेजा जाएगा। इसमें 25 से 35 प्रतिशत की सबसिडी प्रदान की जाती है।

पहले चरण में इतने आवेदन

उद्योग विभाग द्वारा पहले चरण में 80 आवेदन आए थे। इस दौरान विभाग की जांच पड़ताल के बाद उनमें से 60 आवेदनों को ही ओके किया था, क्योंकि विभाग कंडीशन को उन 20 आवेदनकर्ताओं ने पूर्ण नहीं किया था। इसलिए विभाग ने 20 फार्माें को रद्द कर दिया था।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App