गद्दी समुदाय मेरे लिए सम्माननीय

By: Aug 12th, 2017 12:40 am

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह बोले, मसले को बेवजह राई का पहाड़ बना रही भाजपा

newsघंडीर (बिलासपुर)— मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने फिर दोहराया है कि गद्दी समुदाय उनके लिए सम्माननीय है। भाजपा मीडिया में बने रहने के लिए राई का पहाड़ बनाने की कोशिश कर रही है। कुछ लोगों द्वारा इस संबंध में तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। विपक्ष मुद्दे को बेवजह राजनीतिक रंग दे रहा है। उन्होंने कहा कि विरोध के लिए हमेशा ही शांतिपूर्ण मार्ग अपनाया जाना चाहिए, न कि कानून को अपने हाथों में लेकर अथवा शोर शराबा करके कोई हल निकलता है। शुक्रवार को झंडूता विधानसभा क्षेत्र के घंडीर में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की बर्बरता और गुंडागर्दी को कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वह गद्दी समुदाय का पूरा मान-सम्मान करते हैं, लेकिन भाजपा बेवजह मुद्दे को राजनीतिक रंग दे रही है। इस मौके पर वीरभद्र सिंह ने बरठीं में 30 बिस्तरों की सुविधा के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्तरोन्ययन की घोषणा की। उन्होंने साथ लगती तीन पंचायतों क्रमशः डाहड, दाड़ी.बाड़ी तथा नखलेहड़ा में किसी भी स्थान पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि झंडूता में पुलिस स्टेशन शीघ्र स्थापित किया जाएगा और इस संबंध में पुलिस महानिदेशक को इसे क्रियाशील बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कलोल में उपतहसील भवन का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर 20 सूत्री कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष रामलाल ठाकुर, विधायक बंबर ठाकुर, बीरू राम किशोर, बाबू राम गौतम, तिलक राज शर्मा, कमलेंद्र कश्यप, अमरजीत बग्गा, विवेक कुमार, संदीप सांख्यान, सुभाष ठाकुर, अंजना धीमान, रतन सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App