‘ग्रैंड म्यूजिकल अवार्ड नाइट’ में नवाजे ऊना के नितिन

By: Aug 19th, 2017 12:05 am

newsऊना— ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ द्वारा ‘हिमाचल एक्सीलेंस अवार्ड’ से सम्मानित सारेगामापा फेम मास्टर नितिन को फरीदाबाद में ‘ग्रैंड म्यूजिकल अवार्ड नाइट’ में बेहतरीन सिंगर के पुरस्कार से नवाजा गया है। संगीत की दुनिया के नामी चेहरे मास्टर सलीम ने अपने हाथों से  मास्टर नितिन को यह पुरस्कार प्रदान किया। बालीवुड गायक तरुण सागर, संजय विद्यार्थी, शमशेर सिंह मेहंदी की उपस्थिति में हिमाचली गायक नितिन को सम्मानित किए जाने से पूरा प्रदेश गौरवान्वित हुआ है। जिला ऊना के मुबारकपुर गांव से संबंधित नितिन ने मात्र पांच साल की उम्र में ही गायकी के क्षेत्र में कदम रख दिया था। ‘वायस ऑफ हिमालय’ का खिताब जीतने के बाद नितिन ने 2011 में जी टीवी पर रियलिटी शो सारेगामापा में सेकेंड रनरअप का खिताब जीतकर पूरे प्रदेश में अपनी पहचान बनाई है। पिछले छह सालों में देश-विदेश में 400 से अधिक स्टेज शो कर चुके नितिन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। नितिन ने ‘कच्चे धागे’ फिल्म से बालीवुड में एंट्री की। उनका गाना ‘तेरे नाल बिताए’ काफी हिट रहा। आजकल नितिन बालीवुड फिल्म में काम कर रहे हैं, जबकि उनकी एक एलबम बनकर तैयार है, जिसे जल्द लांच किया जाएगा। देश के 15 से अधिक राज्यों में स्टेज शो करने वाले नितिन को अपने ही प्रदेश में उपेक्षा का दंश झेलना पड़ रहा है। प्रदेश में होने वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर के दशहरे, मिंजर आदि मेलों व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नितिन की अनदेखी की जा रही है। नितिन को फरीदाबाद में सम्मानित किए जाने पर ऊना में विभिन्न संगठनों ने हर्ष जताया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App