‘डांस हिमाचल डांस’ के ऑडिशन को बड़सर बेकरार

By: Aug 20th, 2017 12:05 am

‘दिव्य हिमाचल’ के इवेंट  डीएचडी के लिए अमर पैलेस मैहरे में 29 को सजेगा मंच, जल्द करवाओ रजिस्ट्रेशन

बड़सर  – ‘डांस हिमाचल डांस’ के ऑडिशन पहली बार बड़सर में करवाए जा रहे हैं। युवा ऑडिशन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ताकि उन्हें हुनर दिखाने का मौका मिल सके। इसके लिए युवाओं व उनके अभिभावकों के लगातार फोन आ रहे हैं। ‘दिव्य हिमाचल’ के लोकप्रिय इवेंट ‘डांस हिमाचल डांस’ सीजन पांच के ऑडिशन 29 अगस्त को अमर पैलेस मैहरे (बल्याह) में सुबह नौ बजे से शुरू किए जाएंगे। ऑडिशन में भाग लेने वाले छात्र ऑडिशन फार्म बड़सर व बिझड़ी के संवाददाताओं से प्राप्त करके उनके पास ही जमा करवाना सुनिश्चित करें। सभी शिक्षण संस्थानों में इस बार ऑडिशन से दो दिन पहले ही फार्म कलेक्ट किए जाएंगे, ताकि किसी भी छात्र व उनके अभिभावकों को ऑडिशन के दौरान किसी भी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े। ‘डांस हिमाचल डांस’ के लिए बड़सर क्षेत्र के ब्राइट सन मॉडल स्कूल मैहरे, न्यू ब्राइट सन मॉडल स्कूल मैहरे, लिटल एजेंल पब्लिक स्कूल मैहरे, हिम गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल भालत, सेवन स्टार इंटरनेशनल स्कूल बणी, प्रदेश पब्लिक स्कूल बणी, लॉर्ड कृष्णा स्कूल दांदरू, एसडी पब्लिक स्कूल बीर, एमआईटी इंटरनेशनल स्कूल बणी, अल्पाइन पब्लिक स्कूल जौड़े अंब, शांति निकेतन पब्लिक स्कूल बड़सर, बुंबलू पब्लिक स्कूल, राजकीय महाविद्यालय बड़सर, डीन दयाल बीएड कालेज मैहरे और डीन डिग्री कालेज मैहरे के छात्र ऑडिशन को लेकर खासे उत्साहित हैं। छात्र ऑडिशन फार्म खरीदने व जमा करवाने में लगे हुए हैं। ऑडिशन के बारे में छात्र व उनके अभिभावक भी फोन के जरिए जानकारी हासिल करने में लगे हुए हैं। इसके अलावा भोरंज ब्लॉक के ऑडिशन करियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी खरवाड़, नादौन ब्लॉक के ऑडिशन मोनाल पब्लिक स्कूल नादौन में 29 अगस्त को ही आयोजित किए जाएंगे। हमीरपुर में ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा प्रायोजित आयोजनों के ऑडिशन में भाग लेने के लिए हिमाचल ही नहीं, बल्कि हिमाचल के बाहर रहने वाले हिमाचली मूल के प्रतिभागी पहुंचते रहे हैं। जूनियर वर्ग में (8 से 16 साल) तक के उम्मीदवार डांस में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। सीनियर कैटेगरी में आयु सीमा (17 से 35 साल) निर्धारित है। स्कूलों व अकादमियों से प्रमाण पत्र लेकर आने वाले प्रतिभागियों को एंट्री फीस में विशेष छूट दी जाएगी।

जानकारी के लिए करें संपर्क

हमीरपुर में ऑडिशन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए मोबाइल फोन नंबर 94189-70001, 94598-12841 व 98174-00757 पर व्हाट्सऐप  या फोन से सीधा संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा ब्यूरो कार्यालय के फोन नंबर 01972-224310, 223910 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। वहीं, भोरंज में ऑडिशन की जानकारी के लिए 94188-72174 पर संपर्क करें। नादौन में 94180-90922, बड़सर में 70189-50741 पर ऑडिशन की विस्तार से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App