डाकखाने बंद, लाखों का लेन-देन बिगड़ा

By: Aug 24th, 2017 12:03 am

newsशिमला —  आल इंडिया पोस्टल इंप्लाइज यूनियन के आह्वावान पर बुधवार को प्रदेश भर में डाकखानों के तहत काम करने वाले करीब सात हजार ग्रामीण डाक सेवक एकदिवसीय हड़ताल पर रहे। इस दौरान यूनियन के सदस्यों की ओर से जिला मुख्यालय डाकघरों के बाहर प्रदर्शन किए गए और दस सूत्री मांगपत्र को लागू करने की मांग की गई। सर्किल सचिव वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि एनएफपीई के आह्वान पर दस सूत्री मांग पत्र को लागू करने के लिए अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ शिमला मंडल ने मुख्य डाकघर के बाहर एक दिन की हड़ताल की। इसमें मुख्य रूप से ग्रामीण डाक सेवकों के वेतन एवं भत्तों के निर्धारण के लिए कमलेश चंद्रा कमेटी की रिपोर्ट शीघ्र लागू करने के बारे में मांग उठाई गई। वीरेंद्र शर्मा ने दावा किया ग्रामीण डाक सेवकों की इस सांकेतिक हड़ताल से प्रदेश भर में डाकघरों के माध्यम से होने वाले लाखों के कारोबार पर असर पड़ा है। उन्होंने कहा कि डाकसेवक आरडी, बीमा योजनाएं, खाते समेत कई तरह की वित्तीय योजनाओं का काम करते हैं, लेकिन बुधवार को हड़ताल के चलते प्रदेश के तीन हजार से अधिक डाकखानों के तहत काम करने वाले सात हजार से अधिक ग्रामीण डाकसेवकों ने काम नहीं किया और सभी सेवाएं प्रभावित रहीं। इसी कड़ी की हड़ताल में जिला शिमला के सैकड़ों ग्रामीण डाक सेवकों ने भाग लिया। ग्रामीण डाक सेवकों को वीरेंद्र शर्मा सहित लोकेंद्र, ओम प्रकाश, उपाध्यक्ष कमल किशोर, मंडलीय सचिव सुलोचना शर्मा, राजेंद्र वर्मा, संगठन सचिव प्रदीप, रोशन लाल, तरलोक चंद, अजय ठाकुर आदि ने भी संबोधित किया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App