नौकरी की तैयारी कर लें लाहुल-स्पीति के टीजीटी

By: Aug 6th, 2017 12:05 am

केलांग  – जिला लाहुल-स्पीति में 18 अगस्त को सुबह दस बजे शिक्षा उपनिदेशक उच्चतर लाहुल-स्पीति स्थित केलांग में अनुबंध आधार पर बैचवाइज टेट पास प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक कला, नॉन मेडिकल तथा मेडिकल अध्यापकों के पदों को भरने के लिए काउंसिलिंग होंगी।  यह जानकारी शिक्षा उपनिदेशक उच्चतर लाहुल-स्पीति एवं उपमंडल अधिकारी नागरिक सन्नी शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक कला, नॉन मेडिकल तथा मेडिकल अध्यापकों के पदों के लिए वही उम्मीदवार भाग ले सकते हैं, जिनका नाम रोजगार कार्यालय काजा, केलांग तथा उदयपुर में दर्ज हो और किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, शिक्षण संस्थान से बीएससी, बीएड, नॉन मेडिकल तथा मेडिकल, बीए उत्तीर्ण की हो तथा हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड या हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के  माध्यम से अध्यापक पात्रता परीक्षा उर्त्तीण हो।  उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के दिन प्रार्थी अपना पूर्ण बायोडाटा, जाति प्रमाण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र, आईआरडीपी तथा रोजगार कार्यालय कार्ड की मूल प्रतियों एवं छायाप्रति तथा पासपोर्ट साइज फोटो अवश्य लाएं।

शारीरिक शिक्षक 25 को आएं

जिला लाहुल-स्पीति में शारीरिक अध्यापकों के पदों को अनुबंध आधार पर बैचवाइज, जिनका बैच 2005 तक है, 25 अगस्त सुबह 10 बजे शिक्षा उपनिदेशक उच्चतर, लाहुल-स्पीति स्थित केलांग में पदों को भरने के लिए काउंसिलिंग होगी।  अधिक जानकारी के लिए शिक्षा उपनिदेशक उच्चतर लाहुल-स्पीति स्थित केलांग के दूरभाष 01900-222237 पर संपर्क कर सकते हैं।

सी एंड वी 26 को पहुंचें केलांग

इसी प्रकार प्रशिक्षित सी एंड वी अध्यापकों, जिनका बैच 2006 व भाषा अध्यापकों, जिनका अब तक के बैच के पदों को भरने के लिए 26 अगस्त को सुबह 10 बजे शिक्षा उपनिदेशक उच्चतर लाहुल-स्पीति स्थित केलांग में काउंसिलिंग होगी। उन्होंने बताया कि इसमें वहीं उम्मीदवार भाग ले सकते हैं, जिनका नाम रोजगार कार्यालय काजा, केलांग तथा उदयपुर में दर्ज हो।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App