पंचकूला में की बच्चों के दांतों की परख

By: Aug 19th, 2017 12:02 am

यमुनानगर – महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचकूला, हरियाणा के आदेशानुसार सभी बाल देख-रेख केंद्रों में रह रहे सभी बच्चों की दातों की जांच करवाई गई तथा इस शिविर में 147 बच्चों के दांतों की जांच की गई। लोक स्वास्थ्य दंत चिक्तिसा विभाग एमएम कालेज ऑफ डेंटल साइनेंडस एंड रिसर्च मुलाना के सहयोग से जिला बाल संरक्षण यूनिट यमुनानगर द्वारा एक दिवसीय दांतों का शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बच्चों को स्वास्थ्य के महत्त्व के बारे में बताया गया और दांतों की किस प्रकार देखभाल करनी है, इस बारे में टीम ने बच्चों को अवगत करवाया। इस शिविर में डा. जीएम सोगी की टीम के 18 डाक्टर आए थे तथा इस टीम के डाक्टरों ने बच्चों के दांतों की समस्या का समाधान मौके पर किया। इस अवसर पर डा.ऋचा बुद्धिराजा ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया तथा साथ ही साथ यह आश्वासन दिया की वह भविष्य में भी इस तरह के शिविर का नियमित रूप से आयोजन करवाया जाएगा। इस शिविर में बच्चों को खाने-पीने का सामान भी बांटा गया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App