बच्चा मरा पैदा होने पर भी ले ली रिश्वत

By: Aug 20th, 2017 12:02 am

बस्ती— यूपी के एक सरकारी अस्पातल से बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है। इस अस्पताल की हैल्थ सुपरवाइजर ने अमानवीयता का हदें पार करते हुए एक ऐसी महिला से रिश्वत ली, जिसका बच्चा मरा हुआ पैदा हुआ था। इसको लेकर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसने स्वास्थ्य विभाग पर बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद शनिवार को सीएमओ ने साऊघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात हैल्थ सुपरवाइजर को सस्पेंड कर दिया है। आरोप है कि ददौली गांव की महिला प्रेमलता को लेबर पेन उठने पर उसे साऊघाट सीएचसी में डिलिवरी के लिए भर्ती कराया था। सीएचसी में इलाज के दौरान महिला को मरा बच्चा पैदा हुआ था। सीएचसी में भर्ती पीडि़त महिला के परिजन इस सदमे से उबरने का साहस जुटा ही रहे थे। उसी दौरान सीएचसी की हैल्थ सुपरवाइजर निलम्मा डिलिवरी कराने के बदले में पीडि़त महिला के परिवार से 300 रुपए की रिश्वत लेने की जिद पर अड़ गई। सीएचसी में यह वाकया चल ही रहा था उसी समय किसी ने इस पूरे घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। परिजनों ने गरीबी का हवाला देते हुए 200 रुपए निकालकर दिए, लेकिन हैल्थ सुपरवाइजर इस पर राजी नहीं हुई। निलम्मा ने कहा कि पूरे 300 रुपए देने होंगे, क्योंकि जच्चा-बच्चा में से किसी एक की तो जान बच गई है। इसके बाद पीडि़त परिवार ने किसी तरह बाकी पैसे दिए। इसके बाद महिला को अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर घर ले जा सके। उधर, सीएमओ जेएलएम कुशवाहा ने बताया कि साऊघाट सीएचसी में हैल्थ सुपरवाइजर द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो सामने आने के बाद पूरे मामले की जांच कराई गई। जांच टीम पीडि़त परिवार से मिली और उनका बयान दर्ज किया। इसके बाद मामला सही पाए जाने पर दोषी हैल्थ सुपरवाइजर निलम्मा को सस्पेंड कर दिया गया है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App