बदलेगा स्कूली छुट्टियों का शेड्यूल

By: Aug 24th, 2017 12:01 am

परीक्षा के बाद छुट्टियों की व्यवस्था शुरू करने की तैयारी में विभाग

शिमला  —  स्कूली अध्यापकों और अभिभावकों द्वारा मौजूदा छुट्टियों के शेड्यूल को लेकर बदलाव की मांग को लेकर शिक्षा विभाग ने छुट्टियों के शेड्यूल में बदलाव की तैयारी कर रहा है। अतिरिक्त मुख्य सचिव के साथ शिक्षक संघों की बैठक के बाद शिक्षा विभाग ने स्कूलों की छुट्टियों के शेड्यूल में परिवर्तन को लेकर सुझाव मांगे हैं। शिक्षकों ने बैठक के दौरान कहा था कि स्कूल में छुट्टियां पहले की तरह वार्षिक परीक्षाओं के बाद होनी चाहिएं। खराब रिजल्ट के लिए छुट्टियों के शेड्यूल को भी जिम्मेदार ठहराया गया था। शिक्षकों के मुताबिक बोर्ड परीक्षाओं से पहले होने वाली डेढ़ से दो माह की छुट्टियों के दौरान छात्र अकसर पाठ्यक्रम भूल जाते हैं और इसका परीक्षा परिणाम पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। इसको देखते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव एजेवी प्रसाद ने शिक्षा विभाग को इस बारे में प्रस्ताव तैयार करने को कहा है। इन निर्देशों के बाद शिक्षा विभाग ने उपनिदेशकों से छुट्टियों में शेड्यूल में बदलाव को लेकर सुझाव मांगे हैं। बताया जा रहा है कि वर्तमान में जनवरी माह में स्कूल बंद होने के चलते बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पाती तो फरवरी मार्च में बर्फ के कारण यूं भी स्कूल बंद रहने से बच्चों पर विपरीत असर पड़ रहा था। अब उच्च शिक्षा विभाग ने 31 अगस्त तक सभी उपनिदेशकों से इस बारे में सुझाव मांगे हैं।

400 स्कूलों में फाइनांशियल लिटरेसी कोर्स

प्रदेश के चार जिलों के 400 स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2017-18 से फाइनांशियल लिटरेसी कोर्स जारी रहेगा। विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक कांगड़ा मंडी, शिमला और सोलन में 100-100 स्कूलों में यह कोर्स जारी रखने को सरकार ने मंजूरी प्रदान कर दी है। यह कोर्स नौंवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्र पढ़ सकेंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App