बरमाणा में तरन्नुम ने की ‘गंदी बात’

By: Aug 21st, 2017 12:05 am

जुखाला —  बरमाणा में आयोजित गुग्गा मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या बॉलीवुड की प्लेबैक सिंगर तरन्नुम मलिक के नाम रही। मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में रजतपुस्ति ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी एवं पंजगाई पंचायत के पूर्व प्रधान बंतसिंह चंदेल ने की। मुख्यातिथि रजतपुस्ति ने दीप प्रज्वलन के साथ गुग्गा मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या का आगाज किया। मुख्यातिथि ने उत्सव कमेटी द्वारा गुग्गा मेला के अवसर पर हर वर्ष आयोजित सांस्कृतिक संध्याओं को सराहते हुए कहा कि कमेटी द्वारा इन सांस्कृतिक संध्याओं में स्थानीय कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा स्टेज पर दिखाने को लेकर उनके भविष्य के लिए एक अच्छा कदम उठाया है । स्टार ऑफ दी नाईट मुंबई फिल्मी जगत की प्लेबैक सिंगर तरन्नुम मलिक ने सांस्कृतिक संध्या की शाम को अपनी सुरमइ आवाज से गंदी बात…गंदी बात, होना है जो हो जाने दो, तेनु काला चश्मा जचदा, मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है, वनों तेरा स्वेग लगे सेक्सी, गीत गाकर सबका मन मोह लिया। सारेगामा की कलाकार पंजगाई निवासी राखी गौतम ने भी अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरा। वहीं स्थानीय कलाकारों ने भी नृत्य और गाने गाकर सांस्कृतिक संध्या को आनंदमय बना दिया। इस सांस्कृतिक संध्या में मुख्यातिथि के साथ आए बीडीटीएस के पूर्व महासचिव और व्यवसायी शमशेर गौतम, बरमाणा के उपप्रधान नीतीश ठाकुर, पंजगाई प्रधान सुशील शर्मा, एसीसी डायरेक्टर प्लांट एसके श्रीवास्तव, एचआर हैड राजेंद्र, अधिकारी सतवीर सिंह, हितेंद्र कपूर और डीएवी बरमाणा के प्रिंसीपल को कमेटी सदस्यों ने टोपी-शाल देकर सम्मानित किया।

पशु मंडी मेले को खाका तैयार

मलोखर — सुई सुराहड़ में 19 से 22 सितंबर तक होने वाले किसान व पशु मंडी मेले के संचालन के लिए बैठक का आयोजन किया गया। इनमें स्वागत समिति, खेलकूद समिति, सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति, पशु चयन समिति,  मेला अनुशासन तथा दंगल समिति आदि कमेटियों का गठन हुआ। मेले का शुभारंभ 19 सितंबर को ग्राम पंचायत उपप्रधान जगरनाथ करेंगे ।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App