बेस्वादी प्रशंसा

By: Aug 22nd, 2017 12:02 am

(तुलसी राम गुप्ता, करसोग )

जब से बाली जी ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग संभाला है, तब से लेकर आज तक घोषणाएं तो बहुत हुईं, लेकिन धरातल पर परिणाम ज्यादा नजर नहीं आते। बाली साहब कभी घोषणा करते हैं कि अब दो पैकेट तेल के मिलेंगे, कभी सात दालों में तीन दालें मिलेंगी। कभी फलां दाल मिलेगी, मगर डिपुओं पर सारा सामान एक साथ कभी नहीं मिलता। जो सामग्री दो, तीन महीनों बाद आती है, वह पूरी नहीं होती। कभी दाल नहीं, कभी तेल नहीं, तो नमक तीन-चार महीनों बाद ही मिलता है। एक तरफ घोषणा होती है, तो दूसरी खबर आ जाती है कि अभी टेंडर ही नहीं हुआ। अपनी तारीफ स्वयं करने से बात नहीं बनने वाली। अपनी तारीफ के स्थान पर जनता की कठिनाइयों को दूर करिए।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App