भड़काऊ बयानबाजी से बचें ट्रंप

By: Aug 13th, 2017 12:04 am

उत्तर कोरिया को दी गई धमकी का चीन ने किया विरोध

newsपेइचिंग— मरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा उत्तर कोरिया को दी गई युद्ध की धमकी का प्योंगयांग के दोस्त चीन ने विरोध किया है। चीन ने ट्रंप से ऐसे बयानों से बचने का आग्रह किया है, जिससे कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव को रोका जा सके। ट्रंप ने शुक्रवार को एक बार फिर उत्तर कोरिया को धमकाने वाले अंदाज में ट्वीट करते हुए कहा था कि अमरीका उत्तर कोरिया मसले का सैन्य हल निकालने की तैयारी पूरी कर ली है। उम्मीद है कि उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन कुछ अन्य रास्ता तलाशेंगे। इससे पहले ट्रंप ने एक अन्य ट्वीट में कहा था कि अगर उत्तर कोरिया अमरीका पर मिसाइल से हमला करने की धमकी नहीं रोकता है तो उस पर ऐसा हमला होगा, जिसे दुनिया ने कभी देखा नहीं होगा। ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच फोन पर हुई बातचीत में दोनों नेता इस बात पर सहमत थे कि उत्तर कोरिया को उकसावे वाले व्यवहार को रोकना चाहिए। व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर कहा कि अमरीका कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु हथियार खत्म करना चाहता है। बयान में कहा गया ट्रंप और जिनपिंग के बीच करीबी रिश्ते हैं और उम्मीद है कि उत्तर कोरिया समस्या का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से होगा। चीनी विदेश मंत्रालय ने बताया कि जिनपिंग ने ट्रंप से कहा कि उत्तर कोरिया के परमाणु समस्या का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से किया जाना चाहिए। जिनपिंग ने ट्रंप से कथित तौर पर कहा कि दोनों पक्षों को इस मसले पर बयानबाजी से परहेज करना चाहिए। ऐसे बयानों से बचा जाना चाहिए, जिससे कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव बढ़े।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App