महिलाओं के दर्द को पर्दे पर लाएगी ‘मेहर’

By: Aug 26th, 2017 12:05 am

NEWSसोलन- ‘मेहर : दास्तां एक स्त्री के एहसास की’ फिल्म हिमाचली महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को उजागर करेगी। 16 मिनट की इस फिल्म में मानवीय संवेदनाओं को भी पर्दे पर लाने का प्रयास किया गया है। गुरुवार को इस फिल्म का पोस्टर जारी किया गया है। इस फिल्म में शिमला की पूजा वर्मा लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म के जरिए हिमाचली महिलाएं कैसे घरेलू हिंसा का शिकार हो रही हैं, उन्हें जीवन में किन परेशानियों से गुजरना पड़ता है, इन सबको पर्दे पर दिखाने का प्रयास किया गया है। फिल्म में रोबोट राय, केसी परिहार, हरीश शर्मा, तृष शर्मा, कमलेश, गौरव व लीना ने भी बेहतरीन अभिनय किया है। फिल्म के अधिकतर दृश्य सोलन व शिमला में फिल्माए गए हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार रोबोट राय ने बताया कि जल्द ही इस फिल्म का टे्रलर मुंबई में रिलीज किया जाएगा। यू-ट्यूब व सोशल मीडिया पर भी यह फिल्म रिलीज होगी। उन्होंने कहा कि वह आने वाले समय में ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ द्वारा करवाई जा रही विभिन्न प्रतियोगिताओं से निकले हुनर को भविष्य में काम करने का मौका देंगे। हिमाचल फिल्म सिनेमा का प्रयास रहेगा कि वह हिमाचली कलाकारों को एक सशक्त मंच प्रदान करे, ताकि अन्य राज्यों की तर्ज पर प्रदेश के कलाकार भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App