मैं रेस्लर बनूंगी, कुरियन जोसेफ से बोली बच्ची

By: Aug 20th, 2017 12:05 am

टूटी कंडी बालिका आश्रम में पहुंचे न्यायमूर्ति के समक्ष बालिकाओं ने कही मन की बात

 शिमला — सपने संजोने के लिए न तो आलीशान भवनों की चमक जरूरी  है और न ही किसी बड़े स्कूल का नाम। बल्कि सपने तो वे आंखें भी संजोती हैं, जिन्हें न तो घर नसीब होता है न अपनों का साथ। हर लम्हा अपनों के इंतजार में आंसुओं से धुंधली आंखें भी फलक छूने की तमन्ना रखती हैं। इस बात की तस्दीक टूटीकंडी बालिका आश्रम की उन बच्चियों ने की जो अपनों से दूर आश्रम में रहकर अपने भविष्य को संवारने में लगी हैं। मौका था उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश कुरियन जोसेफ  के आश्रम दौरे का। न्यायाधीश जोसेफ विशेष तौर पर इन बालिकाओं से मिलने शनिवार को आश्रम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जहां बालिकाओं को अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्रता और गंभीरता से प्रयास करने की सलाह दी, तो वहीं उस मन को भी टटोलने की कोशिश की जो अकसर समाज की मुख्यधारा से खुद को जोड़ने में डरता है। न्यायाधीश  जोसेफ  ने बालिकाओं से पूछा कि वह क्या बनना चाहती हैं, तो इस पर किसी ने आईएएस, किसी ने पायलट तो किसी डाक्टर बनने की इच्छा जाहिर की, लेकिन इन सब से हटकर जब एक बालिका ने रेस्लर बनने की इच्छा जाहिर की तो एक पल के लिए न्यायाधीश जोसेफ  भी हैरान रह गए कि आश्रम में पलने और पढ़ने वाले बच्चे भी आज कितने आगे की सोच रखते हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश भारद्वाज न्यायामूर्ति  कुरियन जोसेफ  के साथ माननीय उच्च न्यायालय हिमाचल प्रदेश के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय करोल, न्यायाधीश   धर्म चंद चौधरी, न्यायाधीश तरलोक चौहान, न्यायाधीश  विवेक सिहं ठाकुर, न्यायाधीश सीवी बरोवालिया, न्यायाधीश  संदीप शर्मा, न्यायाधीश अजय मोहन गोयल भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर न्यायामूर्ति कुरियन जोसेफ ने बालिकाओं से अनौपचारिक चर्चा के दौरान बालिकाओं को जीवन में अपना लक्ष्य निर्धारित कर कृतसंकल्प होकर बिना किसी विकर्षण से लक्ष्य की ओर एकाग्रित होकर अग्रसर होने का संदेश दिया।  उन्होंने सुबह का नाशता भी बच्चियों के साथ ही किया। साथ ही साथ उन्होंने विभाग द्वारा बच्चों को दी जा रही सुविधाओं की प्रशंसा करते हुए राज्य में किशोर न्याय समिति द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की। न्यायामूर्ति  कुरियन जोसेफ  ने बच्चों को फ ल भी वितरित किए। निदेशक महिला एवं बाल विकास हिमाचल प्रदेश मानसी सहाय ठाकुर ने सर्वोच्च न्यायालय के न्यायामूर्ति कुरियन जोसेफ व माननीय उच्च न्यायालय के सभी उपस्थित न्यायाधीशों का औपचारिक स्वागत करते हुए प्रदेश में किशोर न्याय अधिनियम के अंतर्गत किए जा रहे प्रयासों की संक्षिप्त जानकारी दी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App