रेणुका ददाहू में 50 एमएम बारिश की रिकॉर्ड

By: Aug 20th, 2017 12:05 am

श्रीरेणुकाजी,ददाहू  – अगस्त माह में लंबे ड्राई स्पैल के बाद शनिवार को रेणुका ददाहू में 50 एमएम वर्षा रिकार्ड की गई है, जिसके चलते जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। वहीं जलाल व ओर गिरी नदी के जलस्तर में भी इजाफा हुआ है। श्रीरेणुका नाहन एमडी आर मार्ग पर इस दौरान बावा बडोलिया वाटरफाल में जबरदस्त इजाफा हुआ। जो कि पर्यटकों के आकर्षण केंद्र है। शनिवार को हुई अच्छी बारिश के चलते जलाल नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिसके चलते गिरी नदी परियोजना के चार गेटों को दस बजे सुबह तक खुला रखा गया। रेजिडेंट इंजीनियर गिरिनगर रणधीर सिंह ठाकुर ने बताया कि शनिवार को हुई बारिश के चलते 7000 पीपीएम  सिल्ट भारी मात्रा आने से परियोजना की दोनों टरबाइनों को बंद करना पड़ा है। रेणुका ददाहू क्षेत्र में आईपीएच विभाग के मुताबिक ग्राउंड वाटर लेवल पर भी कमी दर्ज हुई। वहीं पावर जनरेशन में भी कमी दर्ज की गई।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App