लाडा में पंचायतों को नहीं मिल रहा धन

By: Aug 13th, 2017 12:05 am

रोहडू— रोहड़ू के परिधिगृह में ग्रीनको हाइड्रो कंपनी की ओर से निर्माणाधीन हाइड्रो प्रोजेक्ट पॉडि़ताल लाहसा के अंतर्गत आने वाली प्रभावित ग्रांम पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान, नगर परिषद अध्यक्ष के बीच विशेष बैठक आयोजित हुई। बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष राधेश्याम, ग्राम पंचायत उखली मेहंदली प्रधान रमेश भाउटा, प्रधान ग्राम पंचायत शेखल कपिल देव, ग्राम पंचायत समोली प्रधान रतन चंद, प्रधान ग्राम पंचायत समोली और प्रधान ग्राम पंचायत झड़ग श्रुति चौहान मौजूद रहे। बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों ने कंपनी की ओर से लाड़ा के तहत अब तक दिए जाने वाली धनराशि के न मिलने पर चिंता व्यक्त की गई। ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों ने ग्रीनकों कंपनी पर आरोप लगाया कि कंपनी ने 12-13 में पहली किस्त 44 लाख रुपए की प्रभावित पंचायतों को दी है, लेकिन उसके बाद आज तक कोई भी किस्त जारी नहीं हुई है, जबकि कंपनी के पास लाडा के तहत दिए जाने वाले एक करोड़ 44 लाख रुपए बकाया पड़े हैं, जो शर्तो के तहत अब तक प्रभावित पंचायतों में दो किस्तों में अदा किया जाना था। अन्य किस्त जारी नहीं होने पर कंपनी प्रबंधक और जन प्रतिनिधियों के बीच बैठकें भी हो चुकी हैं और कंपनी किस्त नहीं देने में असमर्थ है। यही नहीं स्थानीय व उपमंडलाधिकारी रोहडू की अध्यक्षता में 30 मार्च 2017 को भी प्रभावित पंचायत प्रतिनिधियों के साथ ग्रीनकों की बैठक हुई और कंपनी ने सुनिश्चित किया कि 31 जुलाई 2017 तक बकाया धनराशि दी जाएगी। पांच माह बीत जाने के बाद भी धनराशि जमा नहीं हो पाई है। जन प्रतिनिधियों ने कंपनी प्रबंधन के कार्यों पर आरोप लगाया है कि कंपनी के कार्य अवैज्ञानिक हैं। एडिट से जो मलबा आ रहा है वह पब्बर नदी पर पड़ रहा है। वहीं एडिट एक और दो का मलबा भी पब्बर नदी पर पड़ रहा है। कंपनी की ओर से एनजीटी के नियमों की अवहेलना हो रही है। जन प्रतिनिधियों ने मांग रखी है कि कंपनी अपने कार्यों को नियमों से लागू नहीं करती है तो हिमाचल सरकार इनके प्रोजेक्ट को रद्द कर दे और उचित पेनल्टी भी लगाए।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App