लोगों की समस्याएं दूर करें विभाग

By: Aug 20th, 2017 12:05 am

कुठेड़ा – सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण एवं विकास मंच बिलासपुर का नौवां स्थापना दिवस कुठेड़ा में बड़ी धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में मंच के अध्यक्षता डा. केडी लखनपाल ने मुख्यातिथि शिरकत की। मंच का संचालन उपाध्यक्ष धनी राम वर्मा ने किया। सर्वप्रथम मंडी के कोेटरूपी में हुए दर्दनाक हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया गया तथा दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। धनीराम वर्मा ने मंच द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए इसे और सुदृढ़ करने का आह्वान किया। इसके बाद मंच के वित्त सचिव रतन सिंह ने इस वर्ष का मंच की आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। महासचिव ओंकार कतना ने कहा कि मंच के प्रयासों से ही कुठेड़ा आईपीएच विभाग के कनिष्ठ अभियंता का कार्यालय खुला है, लोक निर्माण विभाग का उपमंडल सृजित हुआ है तथा आईटीआई खोलने की भी घोषणा सरकार ने की है।  उन्होंने कहा कि मंच के सदस्य लोगों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। मंच के अध्यक्ष डा. केडी लखनपाल ने विभिन्न विभागों से मांग की समय रहते इलाके की समस्याओं का समाधान किया जाए। केडी लखनपाल ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का कुठेड़ा में आईटीआई, सीएचसी व लोक निर्माण विभाग का उपमंडल खोलने के लिए धन्यवाद प्रकट किया।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App