विपक्ष पर भड़के सरकार के मंत्री

By: Aug 24th, 2017 12:02 am

उदंड-अभद्र भाषा से तोड़ी मर्यादा, बनाया अफरा-तफरी का माहौल

शिमला— प्रदेश सरकार के मंत्रियों और कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने सदन में भाजपा विधायकों के उदंड व्यवहार और अभद्र भाषा के इस्तेमाल पर कड़ी भर्त्सना करते हुए कहा कि उन्होंने सदन की सर्वोच्च परंपराओं व मर्यादाओं को ठेस पहुंचाई है। मंत्रियों कौल सिंह, मुकेश अग्निहोत्री और सुधीर शर्मा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव आशा कुमारी व राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार ने कहा कि सदन की कार्यवाही को प्रभावित करने के लिए भाजपा विधायकों का उत्पाती व्यवहार पूर्व नियोजित था। उन्होंने कहा कि चुनाव की दहलीज पर भाजपा इस प्रकार अफरा-तफरी का माहौल पैदा करती है, ताकि राज्य के महत्त्व से जुड़े मुद््दों से लोगों का ध्यान हटाया जा सके। चर्चाओं में बने रहने और ऐसे मामले जिनकी जांच चल रही हो, उन्हें लेकर शोर-शराबा करना भाजपा विधायकों की पुरानी आदत है। अपने राजनीतिक स्वार्थों के लिए कानून व्यवस्था को दरकिनार कर भाजपा अशांति फैलाने में विश्वास रखती है। यहां तक कि भाजपा कार्यकर्ताओं की कार्यशैली भी संदेहास्पद है, क्योंकि ऐसा प्रतीत होता है कि उनमें से कुछ कार्यकर्ताओं को भाड़े पर लाया गया है, ताकि विभिन्न मुद््दों को अनावश्यक तौर पर उछाल कर माहौल खराब किया जा सके, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा नेता इस पूरी तैयारी के साथ आए हैं कि सदन की पूरी कार्यवाही को सुचारू रूप से चलने न दिया जा सके।

केंद्र ने जीएसटी की दोहरी प्रणाली थोपी

मंत्रियों ने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद से ही उपभोक्ताओं व छोटे व्यापारियों के बीच भ्रम की स्थिति है। जीएसटी के अंतर्गत दोहरी कर प्रणाली थोपी गई है। खरीद पर केंद्रीय जीएसीटी और राज्य जीएसटी लगाए जाने से आम जनता भौचक्की है। मंत्रियों और कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा को लोगों की भावनाओं व उनके कल्याण से कोई लेना-देना नहीं है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App