विराट-धवन ने बुरा धुनी लंका

By: Aug 21st, 2017 12:05 am

पहले वनडे में टीम इंडिया की नौ विकेट से जीत; 1-0 की बढ़त, पटेल की चली फिरकी

newsदांबुला – टीम इंडिया ने रविवार को वनडे सीरीज के पहले मैच में अक्षर पटेल (तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी और शिखर धवन (नाबाद 132) व विराट कोहली (नाबाद 82) की धमाकेदार बल्लेबाजी से श्रीलंका को नौ विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम 43.2 ओवर में 216 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद भारत ने 28.5 ओवर में एक विकेट पर 220 रन बनाकर मैच जीत लिया। सीरीज का दूसरा मैच 24 अगस्त गुरुवार को पल्लेकेल में होगा। मैच में भारत की ओर से शिखर धवन ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए शानदार सेंचुरी लगाई। वह 132 रन बनाकर नॉटआउट रहे। 90 बॉल की अपनी इनिंग में धवन ने 20 चौके और तीन छक्के भी लगाए। उन्होंने अपने 100 रन 71 गेंदों पर पूरे किए। इसके साथ ही वह श्रीलंका में सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले भारतीय भी बन गए। मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शानदार बैटिंग करते हुए वनडे करियर की 44वीं फिफ्टी लगाई। विराट ने 70 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और एक छक्का भी लगाया। इससे पहले श्रीलंकाई टीम का स्कोर 27 ओवर में दो विकेट पर 150 रन था, लेकिन इसके बाद 28 रन के अंदर पांच और विकेट गिर गए। भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 3/34 विकेट लिए। पटेल की शानदार गेंदबाजी से ही श्रीलंका 216 पर ही सिमट गया। वहीं, केदार जाधव, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को दो-दो विकेट मिले। गौर रहे कि धवन बल्ला रुकने के नाम नहीं ले रहा है. दांबुला में भी शिखर ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 36 गेंदों पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया और 71 गेंदों पर शतक पूरा किया। धवन ने छक्का लगाते हुए 50 का आंकड़ा पार किया और फिर चौके के सहारे 100 का आंकड़ा छुआ। धवन का वनडे में यह 11वां शतक है। 11 में से आठ शतक उन्होंने विदेशी जमीन पर बनाए हैं। शिखर को श्रीलंका का गेंदबाजी आक्रमण कितना रास आता है, ये इससे पता चलता है कि उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ लगातार छठी पारी में 50 का आंकड़ा पार किया है। चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया में वापसी करने वाले शिखर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है। चैंपियंस ट्रॉफी में 79.25 की औसत से 338 रन बनाने के लिए शिखर को गोल्डन बैट का अवार्ड मिला।

सचिन की शुभकामनाएं

मुंबई — भारत और श्रीलंका के बीच दांबुला में शुरू हो रही एकदिवसीय सीरीज के पहले मैच से ठीक पहले दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह भारतीय टीम को सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के लिये शुभकामनाएं देते हैं। सचिन ने कहा कि मेरी शुभकामनाएं हमेशा टीम के साथ होती हैं। फिर चाहे यह पुरुष टीम हो या महिला। मैं हमेशा टीम का समर्थन करता हूं, चाहे उसका प्रदर्शन कैसा भी हो। मैं उम्मीद करता हूं, आप लोग मेरे साथ हो।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App