सतलुज में गिरी मारुति, दो बहे

By: Aug 24th, 2017 12:04 am

स्पीलो के पास हादसे में एक साल की बच्ची की मौत, तीन घायल रिकांगपिओ अस्पताल रैफर

24d4-1रिकांगपिओ— जनजातीय जिला किन्नौर के स्पीलो के निकट राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर एक मारुति (ईको) सतलुज नदी में गिर गई। हादसे में दो लोग सतलुज नदी की धारा में बह गए जबकि एक बच्ची की मौत हो गई। जानकारी के अुनसार मारुति में छह लोग सवार थे।  सतलुज नदी में बहे लोगों के शव प्राप्त नहीं हुए हैं। जबकि एक साल की बच्ची ने स्पीलों स्वास्थ्य केंद्र में दम तोड़ दिया । अन्य तीन लोगों का क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ में उपचार चल रहा है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को कानम से रिकांगपिओ की ओर जा रही मारुति( एचपी-27ए-1386) अचानक स्पीलो के निकट अनियंत्रित होकर राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 से करीब सौ मीटर नीचे सतलुज नदी में समा गई। इस दुर्घटना में वाहन में सवार राम कृष्ण (48) पुत्र छेरिंग निवासी कानम,धर्म देवी (22) पत्नी ओम प्रकाश निवासी कानम की सतलुज  में डूबने से मरने की आशंका जताई जा रही है। जबकि वाहन में सवार एक साल की पिं्रसी पुत्री छेरिंग नमज्ञल कानम ने स्वास्थ्य केेंद्र स्पीलो में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।   विद्या सागर  कानम निवासी,छेरिंग वंगचू,विराट नेगी  कानम निवासी घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद क्षेत्रीय स्वास्थ्य केंद्र रिकांगपिओ के लिए रैफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। प्रशासन की ओर से तहसीलदार पूह राजेश वर्मा,पटवारी यशपाल नेगी और क्षेत्रीय कानूनगो धन कुमार ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को पांच-पांच हजार और मृत बच्ची के परिजनों को दस हजार की फौरी राहत राशि दी।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App