सर्किट हाउस का नया भवन जनता को

By: Aug 1st, 2017 12:10 am

newsधर्मशाला —  जिला मुख्यालय धर्मशाला के परिधि गृह के अतिरिक्त भवन का मुख्यमंत्री ने सोमवार को लोकार्पण किया। परिधि गृह के इस अतिरिक्त तीन मंजिला भवन का निर्माण 5.65 करोड़ रुपए किया गया है, जिसमें 25 कमरों की सुविधा उपलब्ध है। इसमें मुख्यमंत्री के कार्यालय सहित ठहरने के लिए वीवीआईपी सूइट की व्यवस्था है। इसके अलावा भवन में आठ वीआईपी सूइट का भी निर्माण किया गया है। धरातल मंजिल पर मंत्रियों के स्टाफ के आठ कमरे, डाइनिंग हाल, किचन व स्टोर रूम की व्यवस्था है। सोमवार को धर्मशाला पहुंचे मुख्यमंत्री ने परिधि गृह  में जनसमस्याएं भी सुनीं। इस दौरान उन्होंने अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा करने के साथ शेष के शीघ्र निपटारे के  लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।  वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों, किसानों, महिलाओं एवं युवाओं के कल्याण को समर्पित है तथा राज्य में लोगों के जीवन स्तर में व्यापक सुधार के लिए अनेक जनहितैषी योजनाएं लागू की गई हैं।  इस दौरान शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने भवन के लोकार्पण के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। इस अवसर पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष कुलदीप पठानिया, प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह, वन निगम के उपाध्यक्ष केवल सिंह पठानिया, नगर निगम की महापौर रजनी व्यास, उपायुक्त  सीपी वर्मा, पुलिस अधीक्षक रमेश छाजटा व लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एसके गंजू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App