सीएम के पक्ष में उतरे गद्दी नेता मनोज

By: Aug 13th, 2017 12:08 am

newsधर्मशाला    – गद्दी कल्याण बोर्ड के सदस्य एवं कांग्रेस नेता मनोज कुमार मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पक्ष में खड़े हो गए हैं। गद्दी नेता का कहना है कि मुख्यमंत्री का बयान समुदाय का सम्मान बढ़ाने वाला था, न कि अपमान करने वाला। मुख्यमंत्री वीरभद सिंह ने गद्दी समुदाय के अध्यक्ष को दूसरे अध्यक्ष से बड़ा करार दिया है। उन्होंने कहा कि चुनावों की आहट देखकर कुछ लोग इस मुद्दे को बेवजह ही तूल देकर बाल की खाल निकालने में जुटे हुए है, लेकिन गद्दी समुदाय के भोले-भाले लोग उन नेताओं के झांसे में कभी नहीं आएंगे। उन्होंने गद्दी समुदाय के लोगों से आह्वान किया है कि वे राजनीति का शिकार न हों। मनोज ने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के रेहलू गांव में गद्दी समुदाय के भेड़ पालकों पर जब हमला हुआ था तब भाजपा के नेता उनकी मदद करने की बजाए, आरोपियों को बचाने में लगे रहे। मनोज कुमार ने कहा कि समुदाय के मसीहा होने का दावा करने वाले नेता बताएं कि आखिर भाजपा ने समुदाय के लिए क्या किया।  यदि सीएम की टिप्पणी दुखद थी तो समुदाय के इन लोगों को राजनीति से ऊपर उठकर सबको साथ लेकर चलना चाहिए था। मनोज ठाकुर ने गद्दी समुदाय के लोगों से अपील की है कि वह इस तरह की राजनीति का शिकार न हों। यदि सीएम ने समुदाय के खिलाफ कोई गलत टिप्पणी की होती, तो पूरा समुदाय इसका विरोध करता। मनोज ने कहा कि जब रक्कड़ में एक युवक खोखे में जल गया और उनकी माता वियोग में मर गई तब विरोध करने वाले समुदाय के लोग कहां थे। इतना ही नहीं, सकोह के युवक का शव जब तीसरे दिन गटर में मिला तब ये लोग कहां थे। तब इनकी आत्मा और भावनाएं समुदाय के प्रति क्यों नहीं जागी। मनोज कुमार ने कहा कि पिछली बार उनकी टिकट कट चुकी है, लेकिन वह इस बार भी पूरी तरह से आशावान हैं कि पार्टी उनके समर्पण को देखेगी। उन्होंने कहा कि वह परिस्थियों को देख रहे हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App