हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे बस आपरेटर

By: Aug 20th, 2017 12:05 am

योल टोल टैक्स पर प्रति फेरा 15 से 30 रुपए तक पर्ची काटने पर बिफरे, एक दिन में ही चुकाने पड़ रहे 400 रुपए

योल  – छावनी प्रशासन द्वारा योल से गुजरने वाले व्यावसायिक वाहनों से शनिवार से टोल टैक्स वसूलने को लेकर श्री चामुंडा प्राइवेट बस आपरेटर यूनियन ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का निर्णय लिया है। संगठन के अध्यक्ष सुचित्र सिंह मसंद ने कहा कि छावनी प्रशासन ने 17 अप्रैल  से टोल टैक्स की दरों में भारी वृद्धि की थी, जिसका छावनी प्रशासन कार्यालय में जाकर विरोध भी किया था व आंदोलन करने का निर्णय लिया था। प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि जुलाई में जीएसटी लागू होते ही टोल टैक्स बैरियर हटा दिए जाएंगे। इसलिए न हम आंदोलन कर सके न ही अदालत का दरवाजा खटखटा सके । अब जबकि हर वाहन से 15 से 30 रुपए प्रति फेरा वसूला जा रहा है। इस तरह से एक बस को तो दस-दस किलोमीटर के सफर के पश्चात ही टोल टैक्स चुकाना पड़ रहा है, जो कि न्याय सगंत नहीं है ।हर आपरेटर को एक दिन में तीन से चार सौ रुपए का खामियाजा भुगतना पड़  रहा है । हम प्रतिदिन के हिसाब से टोल टैक्स तो चुका सकते हैं ,  परंतु प्रति फेरा के हिसाब से नहीं। इस आदेश पर रोक लगाने के लिए न्यायालय की शरण ली जाएगी । सगठन में बृजमोहन बेदी, पवन गोस्वामी, पवन सोनी, राजीव महाजन, केयर सिंह व चरित कुमार शामिल हैं ।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App