अपनी दावेदारी पर मंथन करेगी युकां

By: Sep 10th, 2017 12:02 am

प्रदेशाध्यक्ष के पास पहुंचे छह नाम, 14 की बैठक में बनेगी रणनीति

शिमला— टिकट की दौड़ में युवा कांग्रेस भी पीछे नहीं रहेगी। पार्टी से युवाआें के लिए टिकट की डिमांड की जाएगी और दबाव बनाया जाएगा कि उन सीटों पर जहां कांग्रेस नहीं जीतती, वहां पर युवाओं को अधिमान दिया जाए। इसे लेकर यहां युवा कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में चर्चा की जाएगी और रणनीति बनाई जाएगी कि किस तरह से पार्टी से युवाओं के लिए टिकट लिए जाएं, खासकर युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों के लिए। युकां प्रदेशाध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह को छह लोगों ने टिकट के लिए अपने नाम भेजे हैं। खुद विक्रमादित्य भी टिकट के दावेदार हैं और शिमला ग्रामीण क्षेत्र, जहां से उनके पिता मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह विधायक हैं, की जगह खुद लड़ना चाहते हैं। अब सार्वजनिक मंचों से इसका ऐलान होना भी शुरू हो गया है। खुद विक्रमादित्य सिंह अलग-अलग जगहों पर होने वाले कार्यक्रमों में खुद को प्रोजेक्ट कर रहे हैं तो वहीं उनकी माता पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह भी बेटे की पैरवी कर रही हैं। इनके साथ युवा कांग्रेस के अन्य इच्छुक लोगों से भी नाम मांगे गए हैं, जो कि चुनाव लड़ने की इच्छा रखते हैं। बताया जाता है कि ऐसे छह नाम अभी तक विक्रमादित्य सिंह के पास बायोडाटा के साथ आ चुके हैं, जिन पर कार्यकारिणी की बैठक में चर्चा की जाएगी। युवा कांगे्रस अग्रणी संगठन है और अग्रणी संगठनों में से किसी न किसी को टिकट दिया जाता है। वैसे भी पुराने चेहरों पर दांव खेलने की बजाय कांग्रेस नए चेहरों को अधिमान देने की सोच रही है। अलबत्ता जीत का मादा रखते हों। युवा कांग्रेस की 14 सितंबर को होने वाली बैठक में कई महत्त्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की जाएगी और आगामी तैयारियों को लेकर ड्यूटियां भी लगाई जाएंगी। युकां अध्यक्ष की अपनी तैयारियां जोरों पर है और विरोधी दल भी उनको ही प्रत्याशी मानकर अपनी रणनीति बना रहा है। देखना होगा कि युवा कांग्रेस के युवा तुर्क चुनावी दंगल में कितने सफल हो पाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App