आहर मिडल स्कूल को मिला शिक्षक

By: Sep 25th, 2017 12:05 am

मतियाना – शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश सरकार बडे़-बडे़ दावे कर रही है आनन-फानन में हर जगह नए-नए स्कूल खोले जा रहे हैं। सरकार के आदेश के बाद स्कूल तो खोल दिए जाते हैं पर वहां पर स्टाफ की उपलब्धता तथा अन्य जरूरी सुविधाओं को पूरा करने में विभाग असफल साबित हो रहा है। अभी भी प्रदेश के दूरदराज के क्षेत्रों में कई स्कूल ऐसे भी हैं, जो एक ही शिक्षक के सहारे चल रहे हैं। उपमंडल कुमारसैन की जंजैहली पंचायत के अंतर्गत पड़ने वाले मिडल स्कूल आहर में पिछले 20 दिनों से कोई भी शिक्षक न होने से बच्चे अपने आप ही पढ़ाई करने के लिए मजबूर थे। स्कूल में कार्यरत एकमात्र शिक्षक का विभाग द्वारा तबादला कर दिया गया था। ‘दिव्य हिमाचल’ ने 16 और 18 सितंबर को मेरा शिमला के अंक में इस खबर को प्रमुखता से उठाया और विभाग ने तुरंत हरकत में आते हुए एक शिक्षक को जल्द आहर स्कूल में तैनाती के आर्डर जारी किए। जंजैली पंचायत में चार प्राथमिक पाठशाला, तीन मिडल स्कूल हैं, जहां पर स्टाफ की समस्या हमेशा ही बरकरार रहती है। ग्राम पंचायत जंजैली की प्रधान पिंकी ठाकुर, एसएमसी प्रधान सुरेंद्र, उपप्रधान खमेश चंद, वार्ड पंच कला, गौरी दत्त, सुबा राम, दिनेश तथा अन्य स्थानीय लोगों ने आईपीएच मंत्री विद्या स्टोक्स, शिक्षा विभाग का आहर मिडल स्कूल में शिक्षक की तैनाती करने के लिए आभार व्यक्त किया है तथा समय-समय पर जनहित के मुद्दों को उठाने के लिए ‘दिव्य हिमाचल’ का आभार और धन्यवाद भी किया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App