एनसीसी की 5-एचपी कंपनी में भर्ती कोटा डबल

By: Sep 13th, 2017 12:01 am

धर्मशाला — नेशनल कैडेट कोर एनसीसी की 5-एचपी कंपनी में भर्ती कोटा अब डबल हो जाएगा। प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में एनसीसी सीनियर में और कैडेट्स को शामिल किए जाने का प्रोपोजल तैयार कर लिया गया है। इससे प्रदेश के 200 नए कैडेटस को प्रशिक्षण प्राप्त करने का मौका भी मिल पाएगा। 5-एचपी एनसीसी कंपनी ने रक्षा मंत्रालय को प्रोपोजल भेज दिया है, अब हरी झंडी मिलने पर प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग के सहयोग से शुरू कर दिया जाएगा। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनसीसी को भी देश भर में मुख्य विषय के रूप में शामिल करने के निर्देश जारी किए हैं। वीरभूमि हिमाचल प्रदेश में नेशनल कैडेट कोर एनसीसी की 10 यूनिट चलाई जा रही है। प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में एनसीसी 5-एचपी कंपनी के तहत सीनियर वर्ग में पीजी कालेज धर्मशाला और चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में चलाया जा रहा है। इसमें सीनियर वर्ग में एनसीसी कैडेट्स को 200 ही पद प्रदान किए गए हैं। इसके अलावा जूनियर वर्ग में जिला के 41 स्कूलों में अब तक एनसीसी चलाई जा रही है, जिसमें 2550 के करीब युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। ऐसे में सबसे बड़े जिला में मात्र 2750 के करीब युवाओं को ही एनसीसी का प्रशिक्षण प्राप्त करने का मौका मिल रहा है, लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एनसीसी को आवश्यक विषय के रूप में पढ़ाने का भी लक्ष्य निर्धारित कर लिया है। अब सीनियर वर्ग में 200 की बजाय 400 कैडेट्स एक साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। एनसीसी कंमाडेंड 5-एचपी ने रक्षा मंत्रालय और एनसीसी डायरेक्टर को प्रोपोजल भेज दिया है। अब वहां से अंतिम हरी झंडी आने के बाद प्रदेश सरकार द्वारा बजट प्रदान कर एनसीसी में भर्ती होने के लिए युवाओं को मौका प्रदान किया जाएगा। एनसीसी के कैडेट को ए-सर्टिफिकेट पर पांच प्रतिशत की छूट, बी-सर्टिफिकेट पर 10 प्रतिशत की छूट और सी सर्टिफिकेट होल्डर को 15 प्रतिशत अंकों की छूट प्रदान की जा रही है। ऐसे में अधिक कैडेट्स को एनसीसी प्रशिक्षण से सर्टिफिकेट प्राप्त कर देश सेवा का मौका मिल पाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App