औरतें और चुगली न करें!

By: Sep 3rd, 2017 12:10 am

अकसर आपने लोगों को कहते सुना होगा कि औरतों के पेट में कोई बात नहीं पचती है। वे कहीं न कहीं  बात को उगल ही देती हैं। कभी आपने सोचा कि ऐसा क्यों होता है। सबसे ज्यादा खतरा तो तब होता है जब आप उन्हें मना कर दें कि किसी को भी मत बताना।

हर बात जानने की इच्छाः महिलाओं में बच्चों की तरह जिज्ञासा  होती है जो कभी शांत नहीं होती। उनसे कोई बात हजम नहीं होती और वे हर बात को जानने की इच्छा भी रखती हैं।

ऐसा कहा जाता है कि महिलाएं सिर्फ  32 मिनट तक ही कोई रहस्य अपने दिल में रख सकती हैं।

अहंकार को बढ़ावा देनाः कुछ औरतें हमेशा एक्सक्लूसिव देने के चक्कर में बातों को बता देती हैं और अपने अहंकार को बढ़ावा देती हैं। वे समझती हैं कि इससे वे सुपरहिट हो जाती हैं।

महिलाओं को युधिष्ठिर का शापः महाभारत में वर्णन किया गया है कि कुंती को पता था कि कर्ण उनका पुत्र है, लेकिन उन्होंने यह सत्य सभी से छुपाए रखा। जब यह बात पांडव पुत्रों को पता चली, तो उनके ज्येष्ठ पुत्र युधिष्ठिर ने उन्हें शाप दे दिया कि आज के बाद  दुनिया की कोई भी औरत अपने पेट में बात पचाकर नहीं रख पाएगी।

पुरुष भी कम नहींः पुरुषों में भी यह गुण होता है, लेकिन बस उन्हें एल्कोहल का पुशअप चाहिए होता है। एक बार शराब अंदर गई तो आदमी के अंदर की बातें  बाहर आने लगती हैं, क्योंकि उस दौरान वह बहुत इमोशनल हो जाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App