ककीरा को मिली उपतहसील

By: Sep 13th, 2017 12:05 am

चुवाड़ी – प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन कुलदीप सिंह पठानिया ने मंगलवार को उपतहसील कार्यालय ककीरा का विधिवत तरीके से शुभारंभ कर जनता को सौगात सौंपी। इस उपतहसील कार्यालय के खुलने से हलके की नौ पंचायतों की करीब साढे़ चौदह हजार आबादी को घर- द्वार के नजदीक राजस्व कार्य करवाने की सुविधा हासिल होगी। अब लोगों को राजस्व संबंधी कार्यो के लिए कई किलोमीटर दूर चुवाड़ी का रुख नहीं करना पडे़गा।  कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि ककीरा में नायब तहसीलदार पद पर स्थायी तैनाती न होने तक वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर सप्ताह में तीन दिन चुवाड़ी के नायब तहसीलदार अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने कहा कि ककीरा उपतहसील एक कानूनगो वृत्त के सात पटवार वृत्तों और नौ पंचायतों ककीरा जरेई, ककीरा कस्बा, तारागढ़, नैनीखड्ड, तुनुहट्टी, घटासनी, खड़ेड़ा, गड़ाना व चलामा को शामिल किया गया है। कुलदीप सिंह पठानिया ने उपतहसील कार्यालय में पहले दिन बने हिमाचली प्रमाण -पत्र भी आवेदकों को वितरित किए। कुलदीप सिंह पठानिया ने मंगलवार को घटासनी के स्तरोन्नत शहीद आशीष थापा राजकीय पाठशाला का भी शुभारंभ किया। इस मौके पर स्कूल की मुख्याध्यापिका मीनू चोपड़ा के नेतृत्व में स्टाफ  सदस्यों ने कुलदीप सिंह पठानिया का स्वागत किया। समाज सेवक भीम सिंह गुरंग ने कुलदीप सिंह पठानिया को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कुलदीप सिंह पठानिया ने बताया कि इस स्कूल को अपग्रेड करवाने में घटासनी के उपप्रधान विजय कुमार का बहुत योगदान रहा है। उन्होंने महिला मंडल भवन में शौचालय निर्माण के लिए पचास हजार रु पए की राशि देने की घोषणा की। कुलदीप सिंह पठानिया ने उपमंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी कार्यालय तुनुहट्टी के भवन की आधारशिला भी रखी। इस मौके पर एसडीएम भटियात अश्वनी कुमार सूद, ककीरा की प्रधान संतोष कुमारी, डीएफओ डलहौजी, राकेश कटोच, बीडीओ बशीर खान, नायब तहसीलदार तिलक, बीडीसी सदस्य कुसुम थापा, जिला परिषद सदस्य मीना कुमारी, बीडीसी सदस्य उर्मिला देवी, सूरज थापा, व्यापार मंडल के प्रधान अनिल महाजन, कैप्टन सागर पूर्ण, एसडीओ पीडब्ल्यूडी दीपक महाजन, एसडीओ बिजली बोर्ड अंग्रेज सिंह, मदन, जिला परिषद सदस्य नीना, वरिष्ठ कार्यकर्ता भगत राम चौणा सहित इलाके के के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App