करसोग में जल्द बनेगा आईटीआई भवन

By: Sep 25th, 2017 12:05 am

करसोग  – रविवार का दिन करसोग के विकास में बेहद विशेष महत्त्वपूर्ण माना जाएगा, क्योंकि 17 वर्षों की प्रतिक्षा के बाद लगभग पांच करोड़ रुपए से निर्माण होने वाले आईटीआई भवन निर्माण को ठेकेदार भी मिल ही गया व विधायक व सीपीएस मनसा राम ने भूमि पूजन करते हुए निर्माण कार्य को भी शुरू कर दिया। रविवार को ही करसोग विधानसभा में कई शिलान्यास व उद्घाटन हुए, जिसमें विधायक व सीपीएस मनसा राम ने कहा कि करसोग का विकास तथ्यों के आधार पर कांग्रेस की देन है व जब भी कांग्रेस सत्ता में आई तब करसोग में थोक में विकास सबके सामने है। रविवार को विधायक व सीपीएस मनसा राम के हाथों लगभग 12 लाख रुपए से निर्माण हुआ उपमंडल मुख्यालय पर गैस गोदाम के समीप अंबेड़कर भवन भी जनता के नाम कर दिया गया, जिसमें अब बैठकों का आयोजन करने संबधी विशेष सुविधा ग्रामीण क्षेत्रों से आने वालों को उपलब्ध रहेगी। इसी के साथ सौ बिस्तरों वाले नागरिक चिकित्सालय परिसर में लगभग 45 लाख रुपए से निर्माण हुए चिकित्सक अवासों को भी विभाग के पास सुविधाओं के लिए सौंपते हुए विधायक व सीपीएस मनसा राम ने रविवार को उद्घाटन कर दिया। चिकित्सालय परिसर के किनारे बने चिकित्सक आवास परिसर में पार्किंग की सुविधा भी साथ उपलब्ध करवाई गई है। आईटीआई भवन निर्माण कार्य रविवार को शुरू करने संबंधी भूमिपूजन करते हुए विधायक व सीपीएस मनसा राम ने कहा कि अनेक अड़चनों को वर्तमान कांग्रेस सरकार ने दूर किया तथा सभी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए लगभग पांच करोड़ रुपए से बनने वाले इस भवन का निर्माण कार्य शुरू करने को हरी झंडी दे दी गई है, जो करसोग की जनता के नाम विकास की बहुत बड़ी उपलब्धि है। उपमंडल करसोग के दूर दराज क्षेत्र स्यांजबगड़ा में लगभग 55 लाख रुपए से निर्माण किए गए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का भी उद्घाटन विधायक व सीपीएस मनसा राम द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि उपमंडल करसोग के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत ढांचे सहित अनेक मजबूत स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए कांग्रेस सरकार ने हमेशा प्राथमिकता दी है व करसोग के इतिहास में पहली बार इस कार्यकाल दौरान चार पीएचसी नए खोले गए हैं व कई शिक्षण संस्थान खोले गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App