करियर खत्म होने की टेंशन नहीं

By: Sep 11th, 2017 12:05 am

करियर खत्म होने की टेंशन नहींबालीवुड में एक दशक से अधिक के अपने करियर में कंगना रणौत ने काफी शोहरत और पुरस्कार हासिल किए हैं, जिनमें तीन राष्ट्रीय पुरस्कार भी शामिल हैं। अभिनेत्री का कहना है कि अगर उनका करियर अब समाप्त भी होता है तो उनके पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है, क्योंकि पूरी जिंदगी के लिए उनके पास सफलता की एक बड़ी कहानी है। कंगना ने 2006 में ‘गैंगस्टर’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। उनका कहना है कि फिल्म उद्योग में अपने सफर के दौरान वह खुद को पाने में और अपने डर पर जीत हासिल करने में सक्षम हुईं। मैंने संघर्ष के दिनों में अपने डर के ऊपर काम किया और खुद को तलाशने की कोशिश की, लेकिन अब मैं खुद से, अपने व्यवहार से, महिला के रूप में खुद को लेकर और अपनी क्षमताओं से पूरी तरह संतुष्ट हूं। मैंने बिना किसी ज्ञान के 15 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था, लेकिन 30 साल की उम्र में मैं खुद के बारे में काफी जानती हूं। मैं तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी हूं और मैंने बॉक्स आफिस रिकार्ड को तोड़ा। अगर मेरा सफर यहां समाप्त भी होता है तो मेरे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है। पूरी जिंदगी के लिए मेरे पास सफलता की बड़ी कहानी है। मैंने जब घर छोड़ा था तो मैं आत्मनिर्भर बनना चाहती थी और अब मैं एक मेगास्टार हूं।  ऐसा लगता है कि कंगना ने बालीवुड में करियर समाप्त होने के बाद खुद के लिए योजनाएं तैयार कर ली हैं। कंगना कहती हैं कि मैंने मनाली में एक खूबसूरत घर बनाया है। मैं वहां वक्त बिताना चाहती हूं, किताब लिखना चाहती हूं और फिल्म का निर्देशन करना चाहती हूं। हंसल मेहता निर्देशित कंगना की अगली फिल्म ‘सिमरन’ 15 सितंबर को रिलीज हो रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App