कांता कालेज में ‘मेरा रंग दे बसंती चोला…’

By: Sep 26th, 2017 12:05 am

जवाली – कांता कालेज ऑफ एजुकेशन चलवाड़ा (जवाली) में सोमवार को गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। इस मौके पर डीएसपी वीर बहादुर व एसएचओ  तिलक राज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कालेज में पहुंचने पर डीएसपी व एसएचओ का चेयरमैन शुभरण सिंह व कुलतार सिंह गोल्डी सहित स्टाफ व प्रशिक्षुओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। मुख्यातिथि डीएसपी जवाली वीर बहादुर ने प्रशिक्षुओं को यातायात नियमों के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि हमें दोपहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट व चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट लगाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय वाहन के समस्त कागजात वाहन में होने चाहिएं तथा निर्धारित गति में ही वाहन को चलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशा करके वाहन को नहीं चलाना चाहिए तथा रात्रि समय में डिप्पर का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस वाहन चलाना कानूनन अपराध है। डीएसपी जवाली वीर बहादुर ने कहा कि हमेशा ही तेज रफ्तार चालक ही मौत का ग्रास बनता है। उन्होंने कहा कि अगर सड़क दुर्घटनाओं पर नजर दौड़ाई जाए तो 90 प्रतिशत दुर्घटनाएं तेज रफ्तारी से होती हैं। इसके बाद प्रशिक्षुओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया जिसकी शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई। इसके उपरांत प्रशिक्षुओं ने ‘देश मेरा रंगीला’, ‘मेरा रंग दे बसंती चोला’, ‘संदेशे आते हैं’ इत्यादि गानों पर प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। मुख्यातिथि डीएसपी जवाली वीर बहादुर व एसएचओ जवाली तिलक राज को कालेज चेयरमैन शुभकरण सिंह व कुलतार सिंह गोल्डी ने सम्मानित किया। इस मौके पर कालेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App