चलेट स्वास्थ्य उपकेंद्र जनता के नाम

By: Sep 10th, 2017 12:05 am

दौलतपुर चौक – गगरेट विधानसभा के गांव चलेट में शनिवार को स्थानीय विधायक राकेश कालिया ने 14 लाख से निर्मित स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया। इस मौके विधायक राकेश कालिया ने कहा कि गगरेट विस् क्षेत्र के इन पांच वर्षों में विकास की गंगा बहाई गई है। क्षेत्र की हर ग्राम पंचायत में एक समान विकास को तरजीह दी गई है। गगरेट में  पिछले साढ़े चार साल में लगभग दो हजार करोड़ के विकास कार्य हुए हैं, परंतु भाजपाई झूठे शगूफे छोड़ लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा मुबारिकपुर को पीएचसी तथा गगरेट को सिविल हस्पताल मिलने से स्वास्थ्य सुविधाएं ओर भी सुदृढ़ होंगी। उन्होंने कहा कि गगरेट अस्पताल में जल्द ही विशेषज्ञ डाक्टर की तैनाती से क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि घनारी में तहसील तथा कलोह में उपतहसीलें खोली गई हैं। इससे लोगों को अपने राजस्व संबंधी कार्यों के लिए अंब नहीं जाना पड़ रहा है। इस अवसर पर एक्सईएन जीएस दैहल, गगरेट बीएमओ बलराम धीमान, एसडीओ बलदेव सिंह, ग्राम पंचायत प्रधान कमलेश कुमारी, उपप्रधान सचदेव सिंह, सूबेदार सुरिंद्र ठाकुर, विजय ठाकुर, अजय ठाकुर व गोगी पंडित आदि उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App