तकसीम से पहले जमीन जरूर देखें

By: Sep 13th, 2017 12:01 am

राजस्व विभाग के कानूनगो-पटवारियों के लिए निर्देश

धर्मशाला – तकसीम भूमि प्रक्रिया को सही रूप से लागू करने से पूर्व फील्ड में कार्यरत राजस्व कानूनगो तथा पटवारी मौके पर जाकर भूमि का निरीक्षण करें। इसके बाद ही अधिकारी उस भूमि का फरद कब्जा मौका तैयार करवाना सुनिश्चित करें। फरद कब्जा मौका रिपोर्ट तैयार करते समय फील्ड कानूनगो व पटवारी भूमि की किस्म व स्थान का विशेष ध्यान रखें, ताकि सभी पक्षों की सही हिस्सेदारी सुनिश्चित हो सके। मंडलायुक्त नंदिता गुप्ता ने मंगलवार को धर्मशाला में कांगड़ा, चंबा व ऊना के उपमंडलाधिकारियों तथा राजस्व अधिकारियों के साथ बैठक कर मुस्तरिका जमीन की तकसीम के मामलों के निपटारे में निष्पक्षता एवं अधिक पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिए। राजस्व अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में कानूनगो व पटवारी द्वारा तकसीम से पूर्व तैयार फरद कब्जा मौका रिपोर्ट की सूचना सभी सबंधित पक्षों को देना सुनिश्चित करवाएं। इस रिपोर्ट में सभी पक्षों के हस्ताक्षर सुनिश्चित करवाए जाएं। इस दौरान उपायुक्त कांगड़ा सीपी वर्मा ने कहा कि जिला में तकसीम के लंबित मामलों के निपटारे के लिए विशेष अभियान चलाया गया है तथा इसके सार्थक परिणाम प्राप्त हुए हैं। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वे राजस्व मामलों के निपटारे में कानून के अनुरूप कार्य करते हुए विशेष उदारता दिखाएं, जिससे लोगों को सही एवं शीघ्र न्याय मिल सके।  एकदिवसीय कार्यशाला में ऊना के एसडीएम पृथीपाल सिंह, हरोली के एसडीएम विशाल, डलहौजी के एसडीएम गौरव, चंबा के तहसीलदार अमन राणा, भरमौर के तहसीलदार गणेश ठाकुर, डलहौजी के तहसीलदार पवन कुमार और भटियात के शमशेर सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

अधिकारियों ने दिए कई सुझाव

उपमंडलाधिकारियों तथा राजस्व अधिकारियों ने राजस्व तथा तकसीम संबंधी मामलों पर सुझाव दिए एवं इसे लेकर अनुभव साझा किए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी मस्तराम भारद्वाज, अतिरिक्त पंजीयक सहकारी सभाएं शुभकरण सिंह, सहायक आयुक्त शशिपाल नेगी, सहायक आयुक्त मंडलायुक्त संजय धीमान और डीआरओ नरेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App