त्रिलोकपुर-बर्मापापड़ी अंधेरे में

By: Sep 12th, 2017 12:00 am

नाहन —  हिमाचल किसान सभा द्वारा नाहन के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की अनियमित सप्लाई तथा अघोषित कट से परेशान होकर सोमवार को एक ज्ञापन विद्युत बोर्ड के अधीक्षण अभियंता को सौंपा। इस अवसर पर किसान सभा के सचिव बलदेव सिंह ने बताया कि नाहन के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई अनियमित होने से लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। हालत यह है कि त्रिलोकपुर, पालियों, बर्मापापड़ी, कौलावालाभूड़, क्यारी आदि पंचायतों में लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। इस अवसर पर किसान सभा ने चेतावनी दी कि यदि सात दिन के भीतर बिजली की अनियमित सप्लाई को लेकर स्थायी समाधान नहीं निकाला गया तो किसान सभा व क्षेत्र के अन्य जनसंगठन विभाग के खिलाफ 19 सितंबर को धरना प्रदर्शन करेंगे। उधर बिजली की आंख मिचौनी व अघोषित कट की समस्या को लेकर नवयुवक मंडल जंगलाभूड़, बर्मापापड़ी के सदस्यों ने भी एक ज्ञापन अधीक्षण अभियंता नाहन को सौंपा। इस दौरान नवयुवक मंडल के सदस्यों ने कहा कि जंगलाभूड़, बर्मापापड़ी के लोगों ने दो अगस्त को एक लिखित शिकायत बिजली की समस्या को लेकर सौंपी थी तथा 15 दिनों तक बिजली की सप्लाई में कुछ सुधार हुआ, परंतु अब पिछले 20 दिनों से क्षेत्र में बिजली की अनियमित सप्लाई से लोग परेशान हैं। ऐसे में नवयुवक मंडल के सदस्यों ने विद्युत बोर्ड के अधीक्षण अभियंता को चेतावनी दी है कि यदि 19 सितंबर तक क्षेत्र में बिजली की सप्लाई दुरुस्त नहीं की गई तो विद्युत बोर्ड के खिलाफ धरना दिया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App