भाजपा में एंट्री और नगर परिषद से आउट

By: Sep 26th, 2017 12:07 am

newsसुंदरनगर  – कांग्रेस समर्थित नगर परिषद के मनोनीत पार्षदों को भाजपा में शामिल होने के बाद सम्माननीय पद से हाथ धोना पड़ा है। कांग्रेस ने अजय शर्मा और विमल को कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल होने पर मनोनीत पार्षद पद से हटा दिया है। उनकी जगह पर तीन नए पार्षदों को शामिल किया गया है, जिसकी अधिसूचना प्रदेश सरकार की ओर से 25 सितंबर को की गई और इसी दिन तत्काल प्रभाव से प्रदेश सरकार में सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने बिना समय बर्बाद किए सुंदरनगर नगर परिषद हाल में आयोजित नए पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और मनोनीत पार्षद संजय कुमार चतरोखड़ी, गोपाल कृष्ण कपूर बीबीएमबी कालोनी, सुखविंद्र सिंह भोजपुर को एसडीएम सुंदरनगर देबाश्वेता बानिक की अध्यक्षता में शपथ दिलाई गई। उन्होंने वार्ड नंबर चार में गुरु मोहल्ला में तीन लाख रुपए की लागत से बनने वाले डंगे का निरीक्षण किया और जल्द कार्य को पूरा करने के बीबीएमबी को निर्देश दिए। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत शर्मा, जिला महामंत्री निक्कू राम सैणी, ब्लॉक कांग्रेस उपप्रधान हेमराज, नगर परिषद अध्यक्ष पूनम शर्मा, उपाध्यक्ष नगर परिषद दीपक सेन, पार्षद अरुणा, ज्योति जम्वाल, रक्षा धीमान, कार्यकारी अधिकारी अशोक शर्मा, पीटीएफ  प्रधान राम सिंह राव, अधिषाषी अभियंता लोक निर्माण वीरेंद्र गुलेरिया, खंड विकास अधिकारी विद्या देवी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

अब चार पार्षद

नई अधिसूचना के तहत नगर परिषद सुंदरनगर में तीन की बजाय चार पार्षद होंगे। पहले तीन पार्षदों के लिए ही पद हुआ करते थे, लेकिन अब नई अधिसूचना के  तहत चार पार्षद शामिल किए गए हैं। नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी अशोक शर्मा ने नई अधिसूचना जारी होने की पुष्टि की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App