मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का निरमंड दौरा कल

By: Sep 9th, 2017 12:05 am

निरमंड,आनी  – मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के दस सितंबर के प्रस्तावित एकदिवसीय निरमंड दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। शुक्रवार को विधायक खूब राम आनंद की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। एपीएमसी कुल्लू. लाहुल-स्पीति के अध्यक्ष युपेंद्रकांत मिश्रा ने मुख्यमंत्री के एकदिवसीय दौरे पर प्रकाश डालते हुए बताया कि  दस सितंबर को मुख्यमंत्री हवाई मार्ग से रामपुर के शिंगला हेलिपैड में उतरने के बाद साढ़े दस बजे जगातखना पहुंचेंगे, जहां वे एक पेयजल योजना का उद्घाटन करने के उपरांत जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे निरमंड पहुंचकर सर्वप्रथम यहां निर्मित 50 बेडों वाले सिविल अस्पताल के भवन का शिलान्यास करेंगे तथा यहीं से दलाश में खुलने वाले नए पोलीटेक्नीक कालेज व आईपीएच के नए सब-डिवीजन उरटू में खुलने वाली आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। निरमंड में खुल रहे मिल्क फेडरेशन के बूथ को भी जनता को समर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री निरमंड कालेज के नए बनने वाले भवन का शिलान्यास व नए बने खेल स्टेडियम का लोकार्पण करेंगे तथा यहीं से केदस को घाटू से जोड़ने वाले पुल को भी जनता को समर्पित करेंगे। निरमंड के लोगों की मुख्य मांगों में निरमंड में एसडीएम कार्यालय खोलना, यहां पर सीवरेज सिस्टम देना व फायर बिग्रेड स्टेशन कायम करना व निरमंड के पुराने अस्पताल भवन में आयुर्वेदिक चिकित्सालय खोलना, निरमंड में रोजगार कार्यालय स्थापित करना आदि मुख्य मांगें शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App