मोबाइल पर हाउस टैक्स

By: Sep 25th, 2017 12:05 am

हमीरपुर —  अब शहरवासियों को हाउस टैक्स संबंधी सभी जानकारी जल्द ही उनके मोबाइल पर मिलेगी। नगर परिषद हमीरपुर द्वारा दी जाने वाली तमाम सुविधाएं सीधे एसएमएस के माध्यम से लोगों के मोबाइल पर पहुंचेंगी। नगर परिषद सभी गृह स्वामियों के मोबाइल नंबर हाउस टैक्स की बुकलेट में फीड करने जा रहा है। नगर परिषद हमीरपुर के ईओ विनोद कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस सुविधा के शुरू हो जाने पर लोगों को अग्रिम टैक्स जमा करवाने व मिलने वाली छूट सहित अन्य सभी जानकारी घर बैठे उपलब्ध होगी। हालांकि अभी इस सुविधा को चालू करने के लिए थोड़ा समय लगेगा। इस प्रोपोजल को लेकर हाउस की सहमति के बाद ही इसे शुरू किया जाएगा। शहर में इस बार 31 मार्च तक नगर परिषद के खजाने में एक करोड़ दस लाख रुपए जमा हुए हैं। स्थिति यह बनी थी कि नगर परिषद को नोटबंदी के कारण गृह स्वामियों ने बिना मांगे ही अपना हाउस टैक्स एडवांस में जमा करवा दिया था। लिहाजा अब नगर परिषद चाहती है कि गृह स्वामियों को हाउस टैक्स में समय-समय पर दी जाने वाली छूट से एसएमएस के जरिए अवगत करवाया जाए, ताकि वे इसका भरपूर फायदा ले सकें। विभाग का मानना है कि लोगों को टैक्स में छूट अथवा कब इसे जमा करवाना है, यदि इसकी जानकारी एसएमएस से मिलने लगे तो उन्हें काफी सुविधा होगी। बता दें कि 31 मार्च तक सालाना हाउस टैक्स पर दी गई दस फीसदी छूट का शहरवासियों ने जमकर फायदा उठाया था। अकेले मार्च माह की ही बात करें तो इसी महीने 60 लाख रुपए का हाउस टैक्स जमा हुआ है,, जबकि 50 लाख से ज्यादा का टैक्स बाकी के महीनों में नगर परिषद ने जुटाया है। इसमें से 60 लाख का टैक्स दस प्रतिशत छूट लेने वाले शहरवासियों ने ही जमा करवाया है।

उपभोक्ताओं को अलर्ट करने में मिलेगी मदद

नगर परिषद के पास हाउस टैक्स के डिफाल्टरों की लंबी सूची पड़ी हुई है। इनमें से कुछ तो अपने हाउस टैक्स जमा करवाते हैं, जबकि कुछ अपनी मनमानी पर अभी भी उतारू हैं। इसका खामियाजा नगर परिषद को भुगतना पड़ रहा है। नगर परिषद को हर माह लाखों की चपत लग रही है। लिहाजा एसएमएस सुविधा के शुरू हो जाने पर ऐसे लोगों को भी समय-समय पर अलर्ट करने में काफी मदद मिलेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App