यूरिन इन्फेक्शन को दूर करता है बेकिंग सोडा

By: Sep 3rd, 2017 12:10 am

बेकिंग सोडे का इस्तेमाल हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। बेकिंग सोडा हमारी सेहत से जुड़ी छोटी- छोटी समस्याओं को दूर करने में हमारी मदद करता है। यूरिन से जुड़ी सभी समस्याओं में बेकिंग सोडे का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। कई बीमारियों का इलाज करने में  भी मदद करता है।…

* अगर आपको यूरिन इन्फेक्शन की समस्या है तो इसे दूर करने के लिए एक गिलास पानी में थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिला कर पिएं। अगर आप रोज नियम से सुबह और शाम इस पानी का सेवन करते हैं, तो इससे कुछ ही दिनों में यूरिन इन्फेक्शन ठीक हो जाएगा।

* एसिडिटी की समस्या होने पर एक गिलास पानी में थोड़ा सा बेकिंग सोडा और एक नींबू का रस मिलाकर पिएं, इससे आपकी एसिडिटी की समस्या में आराम मिलेगा।

* कभी-कभी सर्दी जुकाम होने पर गले में खराश हो जाती है, जिसके कारण कभी-कभी गले में दर्द भी होने लगता है। ऐसे में थोड़े से गर्म पानी में बेकिंग सोडा और एक चुटकी नमक मिलाकर गरारे करने से गले की खराश दूर हो जाती है।

* अगर आपके दांतों में पीलापन आ गया है तो सप्ताह में दो बार थोड़े से बेकिंग सोडा में नमक और कुछ नींबू के रस को मिलाकर अपने दांतों की सफाई करें। ऐसा करने से आपके दांत चमक उठेंगे।

* अगर आपके शरीर से पसीने की बदबू आती है तो इसे दूर करने के लिए अपने नहाने के पानी में थोड़ा सा बेकिंग सोडा और फिटकरी पाउडर मिलाकर नहाएं ऐसा करने से आपके शरीर से आने वाली पसीने की बदबू दूर हो जाती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App