योग्यता पूरी नहीं तो जाएगी जॉब

By: Sep 13th, 2017 12:01 am

सरकार के फरमान, को 31 मार्च, 2019 तक करनी होगी डीएलएड

बिलासपुर — हिमाचल प्रदेश की सरकारी और निजी पाठशालाओं में पहली से लेकर पांचवीं कक्षाओं में कार्यरत अध्यापकों के लिए अनिवार्य की गई डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) की अवधि अब 31 मार्च, 2019 तक बढ़ा दी गई है। अभी तक यह अवधि 31 मार्च, 2015 थी। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) मानदंड वाले सभी निजी विद्यालयों को अपेक्षित योग्यता पूरी करनी होगी। यदि इस अवधि तक शिक्षकों ने योग्यता को नहीं सुधारा तो पहली अप्रैल, 2019 से आगे सेवा जारी रखने की अनुमति नहीं दी जाएगी और ऐसे शिक्षकों के खिलाफ बर्खास्तगी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके बाद संबंधित निजी स्कूलों की मान्यता भी रद्द कर दी जाएगी। प्रारंभिक शिक्षा विभाग बिलासपुर के उपनिदेशक देवेंद्र पाल ने खबर की पुष्टि की है। एनआईओएस द्वारा डीएलएड प्रशिक्षण के लिए अपनी कार्यालय वेबसाइट पर ऑनलाइन स्वयं पोर्टल तैयार किया गया है। एनआईओएस पोर्टल पर अप्रशिक्षित प्राथमिक अध्यापकों का पंजीकरण 15 सितंबर तक राज्य समन्वयक, स्कूल के प्रधानाचार्य/प्रमुख द्वारा पूरा करना अनिवार्य किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App