शादी से पहले घर में डाका, गहने चोरी

By: Sep 26th, 2017 12:05 am

डैहर – डैहर उपतहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत नालग के धार गांव में रविवार देर रात चोर लाखों रुपए के गहने व नकदी पर हाथ साफ कर गए। जानकारी के अनुसार जिस घर में चोरी हुई, उस घर में अगले महीने ही लड़के की शादी तय हुई है। ऐसे में घर में गहने और नकदी रखी हुई थी। यही नहीं चोर सामान से भरा पूरा ट्रंक ही उठा ले गए और घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर ट्रंक को तोड़ कर उससे नकदी व गहने लेकर चलते बने। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत नालग के धार गांव के कृष्ण चंद के घर पर सोमवार रात चोरों ने बेटे की शादी हेतु घर में रखे लाखों के गहनों और 85 हजार नकदी पर हाथ साफ कर डाला। चोरी के वक्त दोमंजिला मकान की ऊपरी मंजिल पर दंपति सोए हुए थे और निचली मंजिल पर उनकी बहू सोई हुई थी। बेटे की शादी हेतु लाए गए गहनों और 85 हजार रुपए के साथ सासू माता ने भी गहने अलग कमरे में ट्रंक के अंदर रखे हुए थे, जिन्हें चोरों ने ट्रंक सहित चुराकर घर से 100 मीटर दूर सड़क की निचली तरफ तोड़कर गहने और पैसे लेकर रफू चक्कर हो गए। चोरी की सूचने मिलते ही सुंदरनगर पुलिस थाना से सब-इंस्पेक्टर नंदलाल और डैहर पुलिस चौकी के हैडकांस्टेबल बीरबल  ने वारदात स्थल का मौका कर घरवालों के बयान दर्ज कर छानबीन की। मामले की छानबीन सुंदरनगर थाना के सब-इंस्पेक्टर नंदलाल कर रहे हैं। मामले की पुष्टि डीएसपी सुंदरनगर तरनजीत सिंह ने की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App