समसामयिकी

By: Sep 27th, 2017 12:07 am

संयुक्त राष्ट्र में सुषमा

समसामयिकीकश्मीर में हो रहे अत्याचार के नाम पर फिलस्तीन की तस्वीरें संयुक्त राष्ट्र महासभा में दिखाने के लिए पड़ोसी देश पाकिस्तान की छीछालेदर दुनियाभर में हो रही है और भारतीय प्रतिनिधियों ने उसे ‘टेररिस्तान’ की संज्ञा दे डाली है। संयुक्त राष्ट्र इस दुनिया की ऐसी संस्था है, जिसमें दुनिया के लगभग सभी देश सदस्य हैं और अपनी बात रखने का मौका पाते हैं। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि पाकिस्तान और भारत एक साथ आजाद हुए थे, लेकिन हमने देश में एम्स, आईआईटी, आईआईएम जैसे संस्थान बनाए हैं, जबकि पाकिस्तान ने लश्कर, जैश जैसे आतंकी संगठन बनाए। वहीं, ईनम भी पाकिस्तान को ‘टेररकंट्री’ बता चुकी है। सुषमा स्वराज के बयान के बाद पाक एंबेसेडर मलीहा लोधी ने भारत पर जम्मू एवं कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन का आरोप लगाते हुए पैलेट गन की शिकार एक लड़की की फर्जी तस्वीर दिखाई थी। दरअसल, वह तस्वीर गाजा पट्टी की रहने वाली 17 वर्षीय राव्या अबू जोमा की थी, जो गाजा सिटी के एक अस्पताल में उपचार के दौरान ली गई थी। संयुक्त राष्ट्र में दिखाई गई इस फर्जी तस्वीर के बाद पाकिस्तान पहले ही बैकफुट पर है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के कड़े रुख के बाद पाकिस्तान बौखलाया है। कराची के अंग्रेजी अखबार ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में भारत को आतंकी देश घोषित करने के लिए रूस और चीन से बात की है। इसके अलावा पाकिस्तान वीटो पावर रखने वाले अन्य देशों से भी बात करेगा और संयुक्त राष्ट्र काउंसिल में यह मुद्दा उठाएगा। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस्लामाबाद की मांग पर बीजिंग भारत को आतंकी देश घोषित करने के लिए राजी हो गया है। अमरीका को भी विश्वास में लेने की कोशिश पाकिस्तानी अफसर कर रहे हैं। कश्मीर मुद्दे को लेकर यूएन में रोना रो रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी पर भारत ने जमकर पलटवार किया है। भारत ने यह जवाब देने के अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान का सारा कच्चा चिट्ठा दुनिया के सामने रखा और पाकिस्तान को टेररिस्तान करार दिया। यूएनजीए बैठक से इतर सुषमा ने कहा कि दक्षिण एशिया में ऐसे देश आतंकवाद की मदद कर रहे हैं और शरण दे रहे हैं, जो अपना हित साधने के लिए इनका इस्तेमाल करते हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App