स्टेट लेवल पर छाया नगरोटा कालेज

By: Sep 26th, 2017 12:05 am

नगरोटा बगवां – राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगवां के इतिहास में पहली बार राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में तीन गतिविधियों में तीसरा स्थान हासिल करके छात्रों ने महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। युवा महोत्सव हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला  के सौजन्य से यशवंत सिंह परमार राजकीय महाविद्यालय नाहन में आयोजित किया गया। इस मौके पर 51 महाविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगवां की  नेहा मिन्हास ने  रंगोली प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया। मिट्टी कलाकृति में कृष्णा गुप्ता तीसरे स्थान पर, समुच्चित चित्रकला में  ओनम भी तीसरे स्थान पर रहीं। इन छात्रों को सिरमौर के उपायुक्त बीसी बडालिया ने पुरस्कृत किया। इस उपलब्धि के लिए प्राचार्य अशोक गुप्ता ने विजेताओं को बधाई दी।  इस अवसर पर डा. बडोला, डा. महिंद्र सिंह चौहान. डा. अशोक चौधरी, प्रो. मीनाक्षी दत्ता, प्रो. अनिता चंबियाल ,  प्रो. मोनिका भारद्वाज, प्रो. प्रकाश चौधरी, प्रो. अशोक , प्रो. अनिल खट्टा, प्रो. राजिंद्रा भारद्वाज,  डा. अंजना खरबाल, प्रो. हर्षा, प्रो. निपुणिका, डा. मुनीश शर्मा,   डा. रितु बाला, प्रो. सुमन कटोच, प्रो. संजीव शर्मा,  प्रो. साधना अवस्थी, डा. मनजीत सिंह, डा. राजीव कुमार,  प्रो. सुनील रायत, प्रो. सुनीता राणा, प्रो. संतोष कुमारी  व प्रो. अनिल कुमार सहित सभी प्राध्यापकों ने विजयी प्रतिभागी बच्चों को बधाई दी ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App